गढ़वा: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी तरह-तरह के तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं. मंगलवार को गढ़वा नगर परिषद सह मझिआंव नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने ग्राहक बनकर बाइक से मझिआंव के बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शटर बंद होने के बावजूद तीन दुकानों को सामान बेचते पकड़ा. उन्होंने तीनों दुकानों को तुरंत सील कर दिया और दोषी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें: धान खरीदी की बकाया राशि को लेकर आमने सामने पक्ष-विपक्ष, कांग्रेस बोली-एफसीआई जिम्मेदार
बता दें कि झारखंड सरकार ने 16 से 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत सख्ती बरतने का आदेश दिया है. सरकार के इस आदेश के बाद भी कई दुकानदार बंद शटर के अंदर से ग्राहकों को सामान उपलब्ध करा रहे हैं. इसकी भनक सरकारी पदाधिकारियों को मिल रही थी. लेकिन प्रशासनिक वाहन को देखते ही दुकानदार सचेत हो जाते थे. ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी अपना तरीका बदल लिया. वे अपना वेष, वाहन और पहचान बदल कर दुकानदारों के पास जा रहे हैं. बंद बाजार की असलियत का पता लगा रहे हैं और कार्रवाई कर रहे हैं.
मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी ने ग्राहक बनकर शगुन गारमेंट्स, नेहा इलेक्ट्रिकल और शुभम इलेक्ट्रॉनिक्स को सरकारी आदेश का उल्लंघन करते पकड़ लिया. उन्होंने तीनों दुकानों को सील कर दिया और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी.