गढ़वाः जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आपराधिक गिरोह बनाकर नक्सलियों की तरह के वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के सरगना और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से तीन हथियार और 26 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस के साथ मुठभेड़ करने वाले इस गिरोह के गुंडों की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी राहत मिली है. एसपी ने बताया कि ये अपराधी एक बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. समय रहते ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और संभावित वारदात को अंजाम देने से रोक दिया गया.
ये भी पढ़ेंः गर्ल्स हाई स्कूल के पास कर रहे थे ड्रग्स का कारोबार, स्कॉर्पियो में बैठे 3 युवक गिरफ्तार
बता दें कि गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड के जंगली इलाकों में भारतीय पब्लिक कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) के नाम से आपराधिक गिरोह चलाया जा रहा था. इस गिरोह का मंसूबा इतना बढ़ा हुआ था कि 2014 में पुलिस के साथ भी मुठभेड़ करने में गुरेज नहीं किया. इसमें एक जवान जख्मी भी हुआ था. अपहरण, फिरौती, लेवी इस गिरोह का मुख्य धंधा था. इस वर्ष सड़क निर्माण कंपनी वीआरएस के इंजीनियर नागेन्द्र सिंह का अपहरण करने, वीआरएस कंपनी को धमकी देने, कंपनी के घघरी स्थित कैंप और निर्माण में लगे वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम देकर इस गिरोह ने पुलिस को खुली चुनौती दी थी. गिरोह का सरगना खुस्तर अंसारी छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में छुपकर पुलिस से बचता रहा.
एसपी अंजनी कुमार झा को सूचना मिली थी कि यूपी की ओर से तीन अपराधी एक बाइक पर सवार होकर गढ़वा के नगर उंटारी की ओर आ रहे हैं, और वे किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले हैं. एसपी ने नगर उंटारी थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी को अलर्ट किया. वहीं उन्होंने नगर उंटारी के एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी और इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया. टीम के नेतॄत्व में पुलिस ने धुरकी मोड़ पर चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध बाइक छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने दो संदिग्धों को दौड़ाकर पकड़ लिया. जबकि एक भागने ने सफल रहा. पकड़े गए युवकों में गढ़वा के धुरकी थाना क्षेत्र के खाला गांव का खुस्तर अंसारी और यूपी के सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र के यदाहरु गांव का चंद्रदेव गोंड शामिल था. खुस्तर अंसारी गिरोह का सरगना है दोनों के पास से दो देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल और 26 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इनकी निशानदेही पर डंडई थाना क्षेत्र के तसरार गांव के महफूज अंसारी को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से भारतीय पब्लिक कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) का लेटरपैड, लेटरपैड छापने वाला लैपटॉप और प्रिंटर बरामद किया गया. कुछ धमकी लिखित लेटरपैड भी बरामद किये गए.
एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि खुस्तर अंसारी के खिलाफ 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं. अब तक इस गिरोह के सरगना सहित सात गुंडों को गिरफ्तार किया गया था. कुछ लोग बचे हुए हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.