ETV Bharat / state

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले तीन मनचले गिरफ्तार, एक निकला कोरोना पॉजिटिव - गढ़वा में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़

गढ़वा में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले चार में से तीन मनचले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों में से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बता दें कि इस अभियान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पूरे थाना को सेनेटाइज कराने और उसे कुछ दिनों के लिए सील करने का आदेश दिया गया है.

Three accused arrested for molesting a minor girl in garhwa, crime news of garhwa, molestation with minor girl in garhwa, गढ़वा में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, गढ़वा में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, गढ़वा में अपराध की खबरें
गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:43 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 10:58 PM IST

गढ़वा: जिला मुख्यालय स्थित एसपी आवास से सटे गांव में ट्यूशन पढ़ने जा रही एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले चार में से तीन मनचले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों में से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवकों को जेल भेजने के बाद थाना को सील कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

क्या था मामला

बता दें कि 23 जुलाई को उक्त गांव की छात्रा के साथ चार मनचलों ने छेड़छाड़ की थी. विरोध करने पर छात्रा के भाई की पिटाई कर दी थी. छात्रा को धमकी भी दी थी. इस घटना से छात्रा और उसका पूरा परिवार डरा हुआ था. छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. इस मामले को एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने गंभीरता से लिया. एसपी ने इस कांड के त्वरित अनुसंधान और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम में महिला थाना प्रभारी सरिता कच्छप, पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार, नीतीश कुमार,सुमन्त कुमार राय, संतोष कुमार रवि, नीरज कुमार, संतोष कुमार और महिला पुलिस पदाधिकारी मनको सोरेन शामिल किए गए.

पकड़े गए तीन मनचले, एक निकला कोरोना पॉजिटिव

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के 48 घंटे के अंदर ही छात्रा के गांव के ही तीन आरोपी युवकों एहसान खान, सुहैल खान उर्फ मधु खान और बड़का खान उर्फ परवेज खान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जेल भेजने से पूर्व तीनों गिरफ्तार आरोपियों का कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

ये भी पढ़ें- खेलगांव आइसोलेशन वार्ड का सीएम हेमंत सोरेन ने किया निरीक्षण, कहा- सरकार पर विश्वास रखें

गढ़वा थाना सील

गिरफ्तार एक मनचले युवक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर थाना में हड़कंप मच गया है. इस अभियान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पूरे थाना को सेनेटाइज कराने और उसे कुछ दिनों के लिए सील करने का आदेश दिया गया है.

गढ़वा: जिला मुख्यालय स्थित एसपी आवास से सटे गांव में ट्यूशन पढ़ने जा रही एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले चार में से तीन मनचले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों में से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवकों को जेल भेजने के बाद थाना को सील कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

क्या था मामला

बता दें कि 23 जुलाई को उक्त गांव की छात्रा के साथ चार मनचलों ने छेड़छाड़ की थी. विरोध करने पर छात्रा के भाई की पिटाई कर दी थी. छात्रा को धमकी भी दी थी. इस घटना से छात्रा और उसका पूरा परिवार डरा हुआ था. छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. इस मामले को एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने गंभीरता से लिया. एसपी ने इस कांड के त्वरित अनुसंधान और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम में महिला थाना प्रभारी सरिता कच्छप, पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार, नीतीश कुमार,सुमन्त कुमार राय, संतोष कुमार रवि, नीरज कुमार, संतोष कुमार और महिला पुलिस पदाधिकारी मनको सोरेन शामिल किए गए.

पकड़े गए तीन मनचले, एक निकला कोरोना पॉजिटिव

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के 48 घंटे के अंदर ही छात्रा के गांव के ही तीन आरोपी युवकों एहसान खान, सुहैल खान उर्फ मधु खान और बड़का खान उर्फ परवेज खान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जेल भेजने से पूर्व तीनों गिरफ्तार आरोपियों का कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

ये भी पढ़ें- खेलगांव आइसोलेशन वार्ड का सीएम हेमंत सोरेन ने किया निरीक्षण, कहा- सरकार पर विश्वास रखें

गढ़वा थाना सील

गिरफ्तार एक मनचले युवक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर थाना में हड़कंप मच गया है. इस अभियान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पूरे थाना को सेनेटाइज कराने और उसे कुछ दिनों के लिए सील करने का आदेश दिया गया है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.