ETV Bharat / state

गढ़वाः लॉकडाउन में चोरों ने किया रेलवे की संपत्ति पर हाथ साफ, सोशल मीडिया पर खुलासे के बाद गिरफ्तार - garhwa

गढ़वा में सोशल मीडिया पर रेलवे की संपत्ति की चोरी के खुलासे के बाद दो चोर गिरफ्तार कर लिए गए हैं दोनों पर लॉकडाउन के दौरान मेराल से भवनाथपुर रेलवे साइडिंग के बीच रेलवे ट्रैक, स्लीपर और रेलवे का अन्य सामान भारी मात्रा में चुराने का आरोप है.

thief arrest
चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 29, 2021, 9:23 AM IST

गढ़वा: लॉकडाउन (lockdown) के दौरान मेराल से भवनाथपुर रेलवे साइडिंग के बीच रेल परिचालन ठप होने पर रेलवे की संपत्ति की भारी मात्रा में चोरी कर ली गई है जिसका खुलासा सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने किया था. खुलासे की जांच के बाद पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से भारी मात्रा में चोरी किया गया रेलवे का सामान भी बरामद किया गया.

चोरी का खुलासा करते एसडीपीओ अवध यादव

ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः शातिर चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

लॉकडाउन का चोरों ने उठाया फायदा

बता दें कि गढ़वा के भवनाथपुर प्रखंड के टाउनशिप में डोलोमाइट और लाइम स्टोन की खदान है, जहां से निकले मेटेरियल को देश के दूसरे हिस्सों में भेजने के लिए गढ़वा- रेनुकूट रेलवे ट्रैक के मेराल रेलवे स्टेशन से भवनाथपुर टाउनशिप तक रेलवे ट्रैक बिछाया गया है. लॉकडाउन की वजह से खदान का काम ठप है जिस वजह से इस रूट पर रेल परिचालन भी बंद है. इसी बात का फायदा उठाते हुए चोर रेलवे के स्लीपर, ट्रैक और दूसरे सामानों की चोरी कर रहे थे जिसकी भनक किसी को नहीं लग रही थी.

सोशल मीडिया पर चोरी का खुलासा

पुलिस को इस रूट पर चोरी की जानकारी सोशल मीडिया से मिली. दरअसल किसी स्थानीय व्यक्ति ने इस घटना की पूरी जानकारी फेसबुक पर शेयर की थी, जिसके बाद एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने संज्ञान लेते हुए पुलिस पदाधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए थे. जिसके बाद दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है उनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया गया है.

चोरों की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन

गढ़वा के एसडीपीओ अवध कुमार यादव के मुताबिक पूरा मामला सामने आने के बाद एसपी के निर्देशन में SIT का गठन किया गया था, जिसने कार्रवाई करते हुए रेल सामान चोर गिरोह को चिन्हित कर लिया. शुक्रवार देर शाम पुलिस ने भवनाथपुर निवासी परमानन्द गुप्ता और अहमद अली को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चोरी का कई सामान बरामद किया गया. चोरी की इस वारदात में शामिल 5 दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

गढ़वा: लॉकडाउन (lockdown) के दौरान मेराल से भवनाथपुर रेलवे साइडिंग के बीच रेल परिचालन ठप होने पर रेलवे की संपत्ति की भारी मात्रा में चोरी कर ली गई है जिसका खुलासा सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने किया था. खुलासे की जांच के बाद पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से भारी मात्रा में चोरी किया गया रेलवे का सामान भी बरामद किया गया.

चोरी का खुलासा करते एसडीपीओ अवध यादव

ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः शातिर चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

लॉकडाउन का चोरों ने उठाया फायदा

बता दें कि गढ़वा के भवनाथपुर प्रखंड के टाउनशिप में डोलोमाइट और लाइम स्टोन की खदान है, जहां से निकले मेटेरियल को देश के दूसरे हिस्सों में भेजने के लिए गढ़वा- रेनुकूट रेलवे ट्रैक के मेराल रेलवे स्टेशन से भवनाथपुर टाउनशिप तक रेलवे ट्रैक बिछाया गया है. लॉकडाउन की वजह से खदान का काम ठप है जिस वजह से इस रूट पर रेल परिचालन भी बंद है. इसी बात का फायदा उठाते हुए चोर रेलवे के स्लीपर, ट्रैक और दूसरे सामानों की चोरी कर रहे थे जिसकी भनक किसी को नहीं लग रही थी.

सोशल मीडिया पर चोरी का खुलासा

पुलिस को इस रूट पर चोरी की जानकारी सोशल मीडिया से मिली. दरअसल किसी स्थानीय व्यक्ति ने इस घटना की पूरी जानकारी फेसबुक पर शेयर की थी, जिसके बाद एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने संज्ञान लेते हुए पुलिस पदाधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए थे. जिसके बाद दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है उनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया गया है.

चोरों की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन

गढ़वा के एसडीपीओ अवध कुमार यादव के मुताबिक पूरा मामला सामने आने के बाद एसपी के निर्देशन में SIT का गठन किया गया था, जिसने कार्रवाई करते हुए रेल सामान चोर गिरोह को चिन्हित कर लिया. शुक्रवार देर शाम पुलिस ने भवनाथपुर निवासी परमानन्द गुप्ता और अहमद अली को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चोरी का कई सामान बरामद किया गया. चोरी की इस वारदात में शामिल 5 दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.