ETV Bharat / state

बुलेट पर सवार होकर करता था लूट, ऑटो चालकों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

हैंडसम चेहरा, महंगे कपड़े और बुलेट पर सवार होकर चोरी और छिनतई की घटना को कोई अंजाम दे सकता है, यह लोगों ने सोचा नहीं होगा, लेकिन गढ़वा में विजय नामक शख्स पिछले कुछ महीनों से यही काम कर रहा था. आखिरकार वो पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

author img

By

Published : Jul 15, 2019, 10:07 PM IST

चोर गिरफ्तार

गढ़वा: शहर में लगभग चार-पांच महीने से लूट मचा रहे एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार युवक बुलेट पर सवार होकर घटना को अंजाम देता था. सोमवार को ऑटो चालकों ने शहर के टंडवा में एक ऑटो सवारी से लूट के दौरान उसे पकड़ लिया, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

देखें पूरी खबर

स्थानीय पुलिस के अनुसार पलामू जिले के पाटन थाना के नवडीहा गांव का विजय सिंह बिना नंबर प्लेट की बुलेट से गढ़वा आता था और बैंक में पैसा जमा और निकासी करने वालों से पैसा छिनता था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक दुकानों से समान चुराने का धंधा भी चलाता था. उसने ऑटो में बैठी गढ़वा के नावाडीह गांव की कलमी बीबी से 40 हजार रुपये लूट ली थी. कलमी बीबी शौचालय निर्माण के लिए पीएनबी से पैसा निकालकर घर जा रही थी.

इसे भी पढ़ें:- गढ़वाः खेत में तोड़ने गया था फसल, आसमान से टूटा कहर, हो गई मौत

वहीं, पुलिस ने बताया कि विजय ने बैंक में पैसा जमा करने जा रहे मसूरिया गांव के मुसरफ खान से गढ़वा के पूरनचंद चौक पर 15 हजार रुपया लूट लिए थे. साथ ही पुलिस ने बताया कि वह इस तरह की सैकड़ों घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

गढ़वा: शहर में लगभग चार-पांच महीने से लूट मचा रहे एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार युवक बुलेट पर सवार होकर घटना को अंजाम देता था. सोमवार को ऑटो चालकों ने शहर के टंडवा में एक ऑटो सवारी से लूट के दौरान उसे पकड़ लिया, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

देखें पूरी खबर

स्थानीय पुलिस के अनुसार पलामू जिले के पाटन थाना के नवडीहा गांव का विजय सिंह बिना नंबर प्लेट की बुलेट से गढ़वा आता था और बैंक में पैसा जमा और निकासी करने वालों से पैसा छिनता था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक दुकानों से समान चुराने का धंधा भी चलाता था. उसने ऑटो में बैठी गढ़वा के नावाडीह गांव की कलमी बीबी से 40 हजार रुपये लूट ली थी. कलमी बीबी शौचालय निर्माण के लिए पीएनबी से पैसा निकालकर घर जा रही थी.

इसे भी पढ़ें:- गढ़वाः खेत में तोड़ने गया था फसल, आसमान से टूटा कहर, हो गई मौत

वहीं, पुलिस ने बताया कि विजय ने बैंक में पैसा जमा करने जा रहे मसूरिया गांव के मुसरफ खान से गढ़वा के पूरनचंद चौक पर 15 हजार रुपया लूट लिए थे. साथ ही पुलिस ने बताया कि वह इस तरह की सैकड़ों घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

Intro:गढ़वा। दमकते हैंडसम चेहरा वाला गोरा युवक महंगे कपड़े पहन बुलेट पर सवार होकर गढ़वा में बीते पांच माह से लूट मचा रहा था। वह ऑटो सवारियों को अपना शिकार बनाता था। सोमवार को ऑटो चालकों ने शहर के टन्डवा में एक ऑटो सवारी से लूट करने के दौरान उसे पकड़ लिया और थाना के हवाले कर दिया। पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है।


Body:पुलिस के अनुसार पलामू जिले के पाटन थाना के नवडीहा गांव का विजय सिंह नामक युवक बिना नम्बर के बुलेट से गढ़वा आकर बैंक से पैसा जमा करने और निकासी करने वाले लोगों से पैसा छिनने, दुकानों से समान चुराने का धंधा चला रहा था। उसने ऑटो में बैठी गढ़वा के नावाडीह गांव की कलमी बीबी से 40 हजार रुपये लूट ली थी। कलमी शौचालय निर्माण के लिए पीएनबी से पैसा निकालकर घर जा रही थी। वहीं बैंक में पैसा जमा करने जा रहे मसूरिया गांव के मुसरफ खान से गढ़वा के पूरनचंद चौक पर 15 हजार रुपये छीनकर फरार हो गया था। वह इस तरह के सैकड़ों घटना को अंजाम दे चुका है।


Conclusion:उसके इस हरकत से ऑटो चालक काफी परेशान थे क्योंकि चोर उनके सवारियों को ही निशाना बनाता था। ऑटो चालकों ने योजना बनाकर उसे पकड़ने का निर्णय लिया। वे सोमवार को चोर को पकड़कर थाना के हवाले कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक तहकीकात में मामला को सही पाते हुए अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
विजुअल-थाना में चेहरा छुपाता चोर
बरामद बुलेट
फरियाद करती पीड़ित
बाइट- कलमी बीबी, पीड़ित
- वसन्त पासवान, ऑटो संघ के अध्यक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.