ETV Bharat / state

गढ़वा: छात्रा की संदेहास्पद मौत, तबीयत खराब होने पर लाया था अस्पताल

author img

By

Published : Nov 5, 2019, 11:29 PM IST

गढ़वा के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भंडरिया में सातवीं कक्षा की छात्रा की संदेहास्पद मौत हो गई है. तबीयत खराब होने पर उसे भंडरिया हॉस्पिटल लाया गया था, जहां से उसे गढ़वा रेफर कर दिया गया. उसके परिजनों को भी देर से सूचना दी गई.

अस्पताल में शव

गढ़वा: जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भंडरिया में सातवीं कक्षा की छात्रा की संदेहास्पद मौत हो गई है. सदर अस्पताल में उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. जानकारी के अनुसार एक दिन पहले ही छात्रा अपने गांव से विद्यालय आयी थी. तबीयत खराब होने पर उसे भंडरिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे गढ़वा रेफर कर दिया गया.

जानकारी देती वार्डेन

डॉक्टर ने किया मृत घोषित
सदर अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉ जियाउल हक ने छात्रा की स्वास्थ्य की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर के अनुसार भंडरिया की प्रिस्क्रिप्शन में सस्पेक्टेड लूज मोशन लिखा हुआ था. जबकि उनका मानना है कि लूज मोशन से इतनी जल्दी मौत नहीं होती है. मौत का कारण कुछ और हो सकता है जिसकी जानकारी पोस्टमार्टम से ही संभव है.

ये भी पढ़ें- फायरिंग के बाद कमर में पिस्टल रखने के दौरान दबा ट्रिगर, खुद की बंदूक से लगी गोली

दोस्तों ने दी वार्डेन को सूचना
दूसरी ओर वार्डेन आशा तिग्गा ने कहा कि बच्चियों ने उन्हें सूचना दी कि उसकी तबीयत खराब हो रही है और वह रो रही है. वह तुरंत वहां पहुंची तो देखा कि वह बेहोश पड़ी है. यह घटना दिन में 12 बजे की बताई जाती लेकिन अभिभावकों को इसकी जानकारी समय से नहीं दी गई. शाम छह बजे तक वे अस्पताल नहीं पहुंचे थे.

गढ़वा: जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भंडरिया में सातवीं कक्षा की छात्रा की संदेहास्पद मौत हो गई है. सदर अस्पताल में उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. जानकारी के अनुसार एक दिन पहले ही छात्रा अपने गांव से विद्यालय आयी थी. तबीयत खराब होने पर उसे भंडरिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे गढ़वा रेफर कर दिया गया.

जानकारी देती वार्डेन

डॉक्टर ने किया मृत घोषित
सदर अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉ जियाउल हक ने छात्रा की स्वास्थ्य की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर के अनुसार भंडरिया की प्रिस्क्रिप्शन में सस्पेक्टेड लूज मोशन लिखा हुआ था. जबकि उनका मानना है कि लूज मोशन से इतनी जल्दी मौत नहीं होती है. मौत का कारण कुछ और हो सकता है जिसकी जानकारी पोस्टमार्टम से ही संभव है.

ये भी पढ़ें- फायरिंग के बाद कमर में पिस्टल रखने के दौरान दबा ट्रिगर, खुद की बंदूक से लगी गोली

दोस्तों ने दी वार्डेन को सूचना
दूसरी ओर वार्डेन आशा तिग्गा ने कहा कि बच्चियों ने उन्हें सूचना दी कि उसकी तबीयत खराब हो रही है और वह रो रही है. वह तुरंत वहां पहुंची तो देखा कि वह बेहोश पड़ी है. यह घटना दिन में 12 बजे की बताई जाती लेकिन अभिभावकों को इसकी जानकारी समय से नहीं दी गई. शाम छह बजे तक वे अस्पताल नहीं पहुंचे थे.

Intro:गढ़वा। जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भंडरिया में सातवीं कक्षा की छात्रा संध्या कुमारी की संदेहास्पद मौत हो गयी है। सदर अस्पताल में उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रिजर्ब रखा गया है। फिलवक्त अस्पताल में वार्डेन और दो छात्राएं मौजूद थीं। मृतका के अभिभावक अस्पताल नहीं पहुंचे थे। सूत्र कहते हैं कि अभिभावक को इसकी सूचना छात्रा की मौत के बाद दी गयी है।


Body:जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व ही छात्र अपने गांव मद्गड़ी च से विद्यालय में आयी थी। तबियत खराब होने पर उसे भंडरिया हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ से उसे गढ़वा रेफर कर दिया गया। उस वक्त सदर अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉ जियाउलहक ने छात्रा की स्वास्थ्य की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार भंडरिया की प्रिस्क्रिप्शन में सस्पेक्टेड लूजमोशन लिखा हुआ था। जबकि उनका मानना है कि लूजमोशन से इतनी जल्दी मौत नहीं होती है। मौत का कारण कुछ और हो सकता है जिसकी जानकारी पोस्टमार्टम से ही संभव है।


Conclusion:दूसरी ओर वार्डेन आशा तिग्गा ने कहा कि बच्चियों ने उन्हें सूचना दी कि संध्या को दस्त हो रहा है और वह रो रही है। वह तुरंत वहां पहुंची तो देखा कि वह बेहोश पड़ी है। यह घटना दिन में 12 बजे की बताई जाती लेकिन अभिभावकों को इसकी जानकारी समय से नहीं दी गयी। शाम छह बजे तक वे अस्पताल नहीं पहुंचे थे।
विजुअल-
बाइट-आशा तिग्गा, वार्डेन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.