गढ़वा: गढ़वा पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक्शन मोड़ में आ गयी है. एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने इसे लेकर कड़े निर्देश दिए हैं. एसपी ने क्राइम मीटिंग में महिला सुरक्षा के साथ कई मुद्दों पर निर्देश दिए और पुलिस कार्रवाई को प्रभावी बनाने लिये आम नागरिकों से मधुर संबंध बनाने की नसीहत दी.
एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने पुलिस लाइन में जिले भर के थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर और डीएसपी के साथ पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग की. मीटिंग में महिला सुरक्षा को प्राथमिकता में रखा गया. सभी थाना प्रभारियों को महिला सुरक्षा को लेकर सजग रहने, किसी तरह की सूचना मिलने पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई करने, महिला की हिफाजत के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान सुनिश्चित करने पर बल दिया गया.
ये भी पढे़ं: अवैध खनन के दौरान हादसे में 4 की मौत की सूचना, आधिकारिक पुष्टि नहीं
मीटिंग में लंबित वारंट का त्वरित निपटारा, अवैध आर्म्स कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने, अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया. एसपी ने कांडों के उद्भेदन के लिए विशेष निर्देश दिया. एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिया गया है. इसी तरह कांडों के उद्भेदन के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है. क्राइम से संबंधित प्रायः सभी बिंदुओं पर चर्चा की गयी और आवश्यक निर्देश दिए गए.