गढ़वा: जिले के एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कांडी प्रखंड के दुमरसोता गांव पहुंचे. इस दौरान एसपी ने घटना स्थल के उस स्थान का बारीकी से अध्ययन किया, जहां से युवकों ने नहाने के लिए नदी में प्रवेश किया था. इस दौरान एसपी ने वहां मौजूद एक युवक से घटना की पूरी जानकारी ली और अभिभावकों से अपील कर उन्हें सांत्वना दी.
निरीक्षण के दौरान एसपी ने वहां उपस्थित स्थानीय लोगों और प्रशासनिक पदाधिकारियों से सोन नदी की प्रकृति की जानकारी हासिल की और अभिभवकों से नए और तैरना नहीं जानने वाले लोगों को सोन के तटीय क्षेत्र में जाने से रोकने की अपील की. साथ ही साथ पुलिस पदाधिकारियों को इस तरह की घटना का पुनरावृति ना हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया.
आम लोगों बरतें सावधानी
एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि यह घटना हृदय विदारक है. इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस नदी का नेचर बदलता रहता है. इसमें आम लोगों को सावधानी बरतनी होगी. अभिभावक बाहर से आये लोगों और तैरना नहीं जानने वालों को नदी में जाने से रोके. पुलिस पदाधिकारी भी इस कार्य को गम्भीरतापूर्वक करें. बता दें कि नहाने के दौरान 7 युवकों की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई है.