गढ़वा: जिले के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने झारखंड-यूपी बॉर्डर का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां तैनात दोनों राज्यों की पुलिस को कई आवश्यक निर्देश दिए और उन्हें खुद कोरोना महामारी से सतर्क रहने की सलाह दी. एसपी के बॉर्डर पर आने वाली समस्याओं की जानकारी भी ली और उसके त्वरित निदान की बात कही.
इसे भी पढे़ं:-गढ़वाः लॉकडाउन के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, 45 बाइक जब्त की गईं
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने लॉकडाउन का पालन करने संबंधी किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्हें दोनों राज्यों के पदाधिकारियों ने बताया कि अभी माइग्रेशन नहीं के बराबर हो रहा है. एसपी ने पदाधिकारियों को लुके-छिपे आने वाले लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई का निर्देश दिया है.