गढ़वाः एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने जिले में क्राइम कंट्रोल के लिए आदर्श पहल शुरू की है. दरअसल एसपी ने जनता की भावनाओं और उनकी पीड़ाओं को नजदीक से समझने और उनके सुझाव को अमलीजामा पहनाने के लिए आमजनों और व्यवसायियों के साथ बैठक की.
मुख्य बाजार में सुरक्षा की मांग
बैठक में व्यवसायियों ने जिला मुख्यालयों के विभिन्न सड़कों और गलियों में मनचलों को शिकस्त देने, शहजादे के रूप में सड़कों पर बाइक से स्टंट करने, शहर में स्थित खेल मैदानों और थाना के सामने पालिका बाजार के छतों पर मादक वस्तुओं का सेवन करने के खिलाफ कार्रवाई करने, धनतेरस से दीपावली तक मुख्य बाजार में सुरक्षा बढ़ाने समेत कई सुझाव दिए.
इसे भी पढ़ें- पंचायत के फैसले नाराज युवक ने की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला
व्यवसायियों ने की एसपी और पुलिस की तारीफ
व्यवसायियों ने एसपी श्रीकांत एस खोटरे और पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए शहर में टाइगर मोबाइल पेट्रोलिंग शुरू की गई. कई स्थानों पर क्राइम चेक सेंटर खोले गए. पेट्रोलिंग को सख्त किया गया. 24 घंटे के अंदर घटित आपराधिक घटनाओं का उद्भेदन और सटीक कार्रवाई से खुश हैं और अपने आप को भयमुक्त समझ रहे हैं.
घटना की तुरंत दें जानकारी
एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि पुलिस सिविल प्रशासन के साथ मिलकर क्राइम और क्राइम सृजित करने वाले वाहकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही जागरूकता अभियान भी चला रही है. आप सब घटना और उसके पहले की गतिविधि की सूचना दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके.