गढ़वा: एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने शनिवार को जिले भर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. देर शाम तक चली इस मीटिंग में उन्होंने अपराध अनुसंधान में गुणवत्ता लाने के लिए एक मॉनेटरिंग टीम का गठन किया है. साथ ही थाना प्रभारियों को सूचना तंत्र को मजबूत बनाने का निर्देश दिया.
एसपी ने मीटिंग में सबसे पहले पुलिस पदाधिकारियों और थानों की समस्याओं की जानकारी हासिल की. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को अपराध के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि अपराध का डिटेक्शन तो जल्दी हो जाता है लेकिन कन्विक्शन में विलंब होता है. इसमें सुधार की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- झारखंड की नाबालिग लड़की के साथ बांका में दुष्कर्म, स्थानीय लोगों ने सड़क से पहुंचाया अस्पताल
एसपी ने सनसेसनल केस के अनुसधान में गुणवत्ता लाने के लिए एक मोनेटरिंग टीम का गठन किया, जिसमें एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर और एपीपी को शामिल किया गया है. इसके अलावे नक्सल और आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करते हुए थाना प्रभारियों को सूचना तंत्र को मजबूत बनाने का निर्देश दिया.
एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि अनुसंधान में गुणवत्ता की कमी देखी जा रही है. इसके लिए टीम का गठन किया गया है, ताकि आपराधिक घटनाओं खासकर सनसेसनल मुकदमों का अनुसधान गुणवत्तापूर्ण हो सके. इससे अनुसंधानकर्ता सीख लेंगे और भविष्य में अनुसंधान में गलतियां नहीं करेंगे.