गढ़वाः जिले के टटीदीरी गांव में पुत्र ने रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना को अंजाम दिया है. धुरकी थाना क्षेत्र के टटीदीरी गांव के रामाधार राम को अपने पिता से जमीन विवाद था. इस विवाद की वजह से रामाधार अपने तीन पत्रों के साथ मिलकर पिता भूखन राम की कुदाल और लाठी से जमकर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल भूखन राम को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ेंःससुराल से भागकर प्रेमी के साथ रह रही थी महिला, मां ने पति पर लगाया था गायब करने का आरोप
बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर रामाधार राम ने दिनेश राम, मुकुल राम और नागदेव राम के साथ मिलकर 70 वर्षीय पिता भूखन राम की कुदाल, डंडे, लाठी से जमकर पिटाई कर दी. इससे भूखन राम बेहोश हो गिर गए. घटना की सूचना ग्रामीणों को मिली तो आनन फानन में धुरकी सामुदायिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ की गई है, जिसमें पता चला है कि पुत्र ने ही पिता की हत्या की है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया कि भूखन राम के पुत्र घटना को अंजाम देकर फरार है. पुलिस उसकी खोजबीन शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया है और शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.