गढ़वा: विधानसभा में शपथ लेने के बाद पहली बार जेएमएम विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर गढ़वा पहुंचे. उन्होंने पार्टी संस्थापक शिबू सोरेन की 76वें जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया. जिसमें 30 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया. इस मौके पर विधायक ने विभिन्न गांवों से आए लगभग 500 गरीबों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया.
ये भी देखें- मकर संक्रांति के बाद हेमंत सोरेन करेंगे कैबिनेट का विस्तार, युवा चेहरों पर होगा जोर
इस मौके पर विधायक मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड को तो साल 2000 में ही ले लिए थे लेकिन झारखंड को बनाने का मकसद 2019 में पूरा हुआ है. जब राज्य में जेएमएम गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. अब झारखंड के विकास को कोई रोक नहीं सकता है.