गढ़वा: जिले के मझिआंव थाना के करकट्टा गांव में अपराधियों ने भेड़पालक सरयू पाल और प्रभु पाल की हाथ पैर बांधकर जमकर पिटाई की है. अपराधियों की पिटाई में सरयू पाल की जहां मौत हो गई है. वहीं प्रभुपाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधियों के द्वारा 30 भेड़ों की भी जान ली गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में अवैध बालू उत्खनन मामले में वांटेड व्यवसायी ब्रह्मदेव प्रसाद गिरफ्तार, एनजीटी के निर्देश के बाद कार्रवाई
क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार मझिआंव थाना के कि चिरकुटही गांव के दो सगे भाई सरयू पाल और प्रभु पाल ने मंगलवार की शाम को देवमूरत राम के करकट्टा गांव स्थित खेत में भेड़ों को बांध दिया था. बुधवार की सुबह उनकी भेड़ों को खेतों में इधर-उधर भागते-फिरते देखा गया. स्थानीय लोग जब भेड़ पालकों को इसकी जानकारी देने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. दोनों भाइयों को हाथ-पैर बांधकर डंडे से पीटा गया था. जिसमें सरयू पाल की मौत हो गई थी. जबकि दर्द से कराह रहे प्रभुपाल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना की जांच में जुटी पुलिस: इसकी जानकारी मिलते ही मझिआंव के पुलिस इंस्पेक्टर संजय खाखा थाना प्रभारी और मोरबे गांव के मुखिया आदित्य ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस इंसेक्टर संजय खाखा ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा हो जायेगा. वहीं मुखिया आदित्य ठाकुर ने पुलिस से हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.