गढ़वा: जिले के नगर उंटारी एसबीआई के चीफ मैनेजर चंदन कुमार का शव उनके किराए के मकान में फांसी के फंदे से लटका मिला है. घर का दरवाजा पीछे की तरफ से खुला होने की वजह से पुलिस इसे संदिग्ध मौत मान रही है और इसी एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- सरकारी इंजीनियर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में शारीरिक बीमारी को बताया कारण
भागलपुर के रहने वाले थे चंदन कुमार
एसबीआई के चीफ मैनेजर चंदन कुमार मूलत: बिहार के भागलपुर के रहने वाले थे. बैंक से पहले चंदन कुमार एयरफोर्स में जॉब करते थे. जान का जोखिम और मां की सलाह को मानते हुए उन्होंने एयरफोर्स की नौकरी छोड़ बैंकिंग सेवा ज्वाइन की थी. इसी साल जून महीने से नगर उंटारी एसबीआई में बतौर चीफ मैनेजर काम कर रहे थे. काम के दौरान अपनी कार्यकुशलता से स्थानीय लोगों के बीच काफी मशहूर हो गए थे. उपभोक्ताओं के शिकायतों का निदान और सबसे ज्यादा खाता खोलने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया था.
तीन दिन पहले गांव गई थी पत्नी
घटना के तीन दिन पहले मैनेजर की पत्नी नवरात्रि की पूजा करने गांव गयी थी. मैनेजर भी दशहरा में गांव जाने वाले थे, जिसके लिए वे छुट्टी भी ले चुके थे. शनिवार को बैंक बंद था इस कारण मैनेजर अपने घर में ही थे. शाम में पत्नी ने उन्हें फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. बार बार फोन करने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो मकान मालिक को फोन किया गया. जिसके बाद मकान मालिक के बेटा जब उनको देखने गया तो उनकी बॉडी पंखे से झूलती हुई मिली.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने बताया कि बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. चंदन कुमार की मौत को संदिग्ध मानते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है.