गढ़वाः जिला में बालू माफियाओं ने अंचल अधिकारी पर हमला कर दिया. इस हमले में अंचल अधिकारी के ड्राइवर समेत कई कर्मी जख्मी हुए हैं. पुलिस द्वारा हुई कार्रवाई में बालू माफिया गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Crime News Khunti: एसडीओ की हत्या का प्रयास! पुलिस ने जब्त किया हाइवा
शनिवार को गढ़वा के मझिआंव अंचल अधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए बुढिखाड़ गए थे. इस कार्रवाई के दौरान उनके पास पुलिस बल मौजूद नहीं थी. जिस जगह पर कार्रवाई के लिए अंचलाधिकारी गए थे, वहां पर बालू माफियाओं ने घेरकर उनपर हमला कर दिया. इसमें सीओ किसी तरह बच गए लेकिन बालू माफियाओं ने उनके ड्राइवर और अन्य तीन कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मझिआंव थाना प्रभारी कमलेश कुमार मेहता के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और एक बालू माफिया को गिरफ्तार किया. पूरे मामले में एक दर्जन के करीब नामजद जबकि 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है, अन्य आरोपियों गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जख्मी ड्राइवर और अन्य कर्मियों के इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस के पहुंचने के बाद बालू माफिया फरार हो गए हैं.
अंचलाधिकारी पर हमले कर गिरफ्तार आरोपी परसु यादव से पुलिस पूछताछ कर रही है. जख्मी कर्मियों ने बताया कि अंचल अधिकारी कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे थे, ट्रैक्टर से बालू का उठाव किया जा रहा था. सरकारी कर्मियों ने अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे लोग हो का फोटो खींचने का प्रयास किया. इसी क्रम में वहां मौजूद 30 से 40 लोगों ने हमला कर दिया.
सरकारी कर्मी पर पहले भी हुए हैं हमलेः गढ़वा में इससे पहले भी बालू माफिया सरकारी अधिकारियों पर हमला कर चुके हैं. एक वर्ष पहले बालू माफिया गढ़वा में एक एसडीएम और एक अंचल अधिकारी को रौंदने का प्रयास किया था. कुछ महीने पहले भी मझिआंव अंचल अधिकारी पुलिस के बिना बालू के खिलाफ कार्रवाई के लिए गए थे, इस दौरान भी उन पर हमला का प्रयास हुआ था.