गढ़वाः गांधी जयंती पर गढ़वा में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. बापू की प्रतिमा और तस्वीरों पर कई संगठनों ने माल्यार्पण किया. इस मौके पर सोनपुरवा स्थित खादी शो रूम में कार्यक्रम आयोजित कर पानी बचाने का संकल्प लिया गया. गढ़वा जिला मुख्यालय में गांधी जयंती की धूम रही.
कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दल के नेताओं ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कई संगठनों ने मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया तो कई लोगों ने अस्पताल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया.
शहर के सोनपुरवा में स्थित खादी शोरूम में विशेष कार्यक्रम किया गया. पानी की किल्लत से जूझ रहे सोनपुरवा के लोगों ने गांधीजी के आदर्शों पर चलते हुए पानी का दुरुपयोग नहीं करने और जितना हो सके पानी के खर्च को कम करने का संकल्प लिया.
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सच्चे अनुयाई हैं टाना भगत, कोरोना काल में दाने-दाने को मोहताज
इस मौके पर भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, समाजसेवी नंद कुमार गुप्ता, वार्ड पार्षद घनश्याम प्रसाद, युवा समाजसेवी धनन्जय गोंड, विजय चौबे सहित कई लोगों ने बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.
मुख्य अतिथि व भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय ने कहा कि गांधीजी देश की आजादी के सबसे बड़े पुरोधा थे. उनके आदर्श आज भी भारत को दिशा दे रहा है. उन्होंने कहा कि सोनपुरवा के लोगों ने आज इस ऐतिहासिक मौके पर पानी बचाने का संकल्प लिया है. सत्य और अहिंसा, खादी वस्त्र का उपयोग, स्वदेशी अपनाने, गरीबों की सेवा करने जैसे पूज्य बापू के संदेश के बदौलत ही देश आगे बढ़ रहा है.