गढ़वा: कोरोना को लेकर आज गढ़वा के लिए राहत भरी खबर आयी है. जिले के पहले कोविड पॉजिटिव मरीज की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. वास्तव में यह जिला प्रशासन की सक्रियता का परिणाम है, जो समय रहते कोविड पॉजिटिव मरीजों की पहचान कर लिया और उसका ट्रीटमेंट शुरू करा दिया.
बता दें कि गढ़वा जिले से कुल 356 लोगों का सैंपल जांच के लिए रांची भेजा गया था, जिसमें तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसमें पहले कोरोना पॉजिटिव को किडनी में इंफेक्शन के कारण रांची शिफ्ट किया गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सैंपल हर सात दिन पर जांच के लिए भेजा जाता है. जिले के अन्य दो कोरोना मरीजों की दूसरी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: आज शाम कोटा से पहुंचेंगे छात्र, रेल और जिला प्रशासन तैयार
डीसी हर्ष मंगला ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वास्तव में यह जिले के लिए राहत की खबर है. गढ़वा जिला पूरी शक्ति के साथ कोरोना से लड़ रहा है और सफलता भी अर्जित करेगा. बशर्ते जिलेवासी लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का ईमानदारी पूर्वक अनुपालन करें.