गढ़वा: जैसे-जैसे लॉकडाउन समाप्त होने की पूर्व निर्धारित तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे पुलिस सड़कों पर कड़ी नजर रख रही है. सड़कों पर आवारागर्दी करने वालों पर सख्त दिखा रही है. जिला मुख्यालय के सभी इंट्री पॉइंट और मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस का कड़ा पहरा है. पुलिस को देख कुछ लोग रास्ता बदल रहे हैं तो कुछ पीछे भागने को मजबूर हो रहे हैं.
ये भी देखें- रांचीः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन से की बात, झारखंड के लिए मांगी मदद
बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर 24 मार्च से लॉकडाउन लागू है. प्रशासन और पुलिस के बार-बार आग्रह के बाद भी कुछ लोग बे रोक-टोक सड़कों पर मस्ती कर रहे हैं. झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने और कोरोना से मौत की शुरुआत होने के बाद गढ़वा पुलिस ने कड़ा रुख अपना लिया है. इसका असर भी सड़कों पर दिख रहा है. सड़क पर निकलने वाले पैदल हो या वाहन से, सबको रोका और टोका जा रहा है. बेवजह सड़क पर निकलने वालों से पुलिस कड़ाई से पेश आ रही है. उन्हें उसकी सजा दी जा रही है.