ETV Bharat / state

गढ़वा के सोन नदी में चल रहा था बालू का अवैध उठाव, SP ने आधी रात छापेमारी कर कई लोगों को पकड़ा - अवैध बालू उठाव में लगे वाहन जब्त

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली के आदेश के बाद राज्यभर में बालू उठाव और खनन कार्य बंद रखने को कहा गया है. इसके बावजूद राज्य के कई जिलों में अवैध खनन और बालू उठाव का कार्य जारी है. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए गढ़वा के पाचाडूमर बालू घाट से अवैध बालू उठाव और डंपिंग कार्य में लगे कई वाहन और वाहन चालकों को पुलिस ने पकड़ा है.

Police raids on illegal sand ghat in Garhwa
बालू का उठाव
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 2:48 PM IST

गढ़वा: जिले के पाचाडूमर बालू घाट पर सोन नदी से अवैध बालू उठाव और डंपिंग का धंधा चल रहा था. इसकी सूचना पर एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने मध्य रात्रि कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और मौके से बालू उठाव में लगे कई वाहनों को जब्त कर किया है.

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली के आदेश के बाद राज्यभर में बालू उठाव और खनन कार्य बंद रखने को कहा गया है. इसके बावजूद राज्य के कई जिलों में अवैध खनन और बालू उठाव का कार्य हो रहा है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बालू घाटों से 10 जून से 15 अक्टूबर 2020 तक बालू खनन और बालू उठाव पर पूर्णत रोक लगाई है. इन चार महीनों के दौरान सिर्फ पहले से डंप किए गए बालू का उठाव ही किया जाएगा. बालू उठाव पर रोक से संबंधित पत्र सभी थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी को दे दिया गया है. इसके बावजूद भी गढ़वा के कई बालू घाटों से अवैध बालू उठाव किया जा रहा है.

बालू उठाव पर लगी थी रोक

जिले के पाचाडूमर बालू घाट से बालू उठाव की सूचना पर गढ़वा एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने बालूघाट पर छापेमारी की. जहां से बड़ी संख्या में बालू उठाव में लगे वाहनों को जब्त किया गया. इसमें पोकलेन, हाइवा, टिपर और अन्य वाहन पुलिस ने जब्त किए हैं. कुछ वाहन चालकों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस इस बड़े रैकेट का खुलासा करने में जुट गई है. बता दें कि खनन विभाग पाचाडूमर बालू घाट का संचालन झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से कराता है. सरकार ने 9 जून से बालू घाटों को बंद करने और बालू उठाव पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था. इसके बाद भी पाचाडूमर बालू घाट पर रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर पहले की तरह ही बालू का उठाव किया जा रहा था.


पोकलेन और हाइवा सहित कई वाहन जब्त
छापेमारी में बालू उठाव में लगे 6 पोकलेन, 8 हाइवा, 5 टिपर और अन्य वाहनों को जब्त किया गया है. पुलिस इसे लेकर अभी भी छापेमारी कर रही है, जबकि भवनाथपुर के इंस्पेक्टर रामजी महतो, थाना प्रभारी सीबी सिंह, केतार थाना प्रभारी जेएन उरांव पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने पीएम रोजगार सृजन योजना के बदले मापदंड, जिले के 79 आवेदकों ऋण देने का लक्ष्य


एसपी ने की वाहन चालकों से पूछताछ
बालूघाट पर पुलिस को देखते ही वाहन चालक भागने लगे थे. पुलिस ने दौड़ाकर 5-6 चालकों को पकड़ लिया. जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेते हुए केतार थाना भेज दिया गया. एसपी ने हिरासत में लिए गए चालकों से पूछताछ की और यह जानने का प्रयास किया कि इस बड़े रैकेट में कौन-कौन शामिल हैं.

रसूखदार और पहुंचवाले हैं ठेकेदार
जेएसएमडीसी ने जिन ठेकेदारों को पाचाडूमर बालूघाट का काम दिया है वे रसूखदार और उच्च पहुंचवाले बताए जाते हैं. इस कार्य को कई ठेकेदार एक ग्रुप बनाकर किया करते हैं. बताया जाता है कि बालू उठाव बंद करने के आदेश के बाद भी ये ठेकेदार बालू का उठाव करा रहे थे. इधर, पाचाडूमर बालूघाट पर प्रतिनियुक्त जेएसएमडीसी के प्रभारी नागेश्वर महतो ने कहा कि बालूघाट पर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही उठाव होता है. रात्रि में बालू का उठाव कौन लोग कर रहे थे, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. वहीं, एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि अभी जांच जारी है.

गढ़वा: जिले के पाचाडूमर बालू घाट पर सोन नदी से अवैध बालू उठाव और डंपिंग का धंधा चल रहा था. इसकी सूचना पर एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने मध्य रात्रि कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और मौके से बालू उठाव में लगे कई वाहनों को जब्त कर किया है.

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली के आदेश के बाद राज्यभर में बालू उठाव और खनन कार्य बंद रखने को कहा गया है. इसके बावजूद राज्य के कई जिलों में अवैध खनन और बालू उठाव का कार्य हो रहा है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बालू घाटों से 10 जून से 15 अक्टूबर 2020 तक बालू खनन और बालू उठाव पर पूर्णत रोक लगाई है. इन चार महीनों के दौरान सिर्फ पहले से डंप किए गए बालू का उठाव ही किया जाएगा. बालू उठाव पर रोक से संबंधित पत्र सभी थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी को दे दिया गया है. इसके बावजूद भी गढ़वा के कई बालू घाटों से अवैध बालू उठाव किया जा रहा है.

बालू उठाव पर लगी थी रोक

जिले के पाचाडूमर बालू घाट से बालू उठाव की सूचना पर गढ़वा एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने बालूघाट पर छापेमारी की. जहां से बड़ी संख्या में बालू उठाव में लगे वाहनों को जब्त किया गया. इसमें पोकलेन, हाइवा, टिपर और अन्य वाहन पुलिस ने जब्त किए हैं. कुछ वाहन चालकों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस इस बड़े रैकेट का खुलासा करने में जुट गई है. बता दें कि खनन विभाग पाचाडूमर बालू घाट का संचालन झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से कराता है. सरकार ने 9 जून से बालू घाटों को बंद करने और बालू उठाव पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था. इसके बाद भी पाचाडूमर बालू घाट पर रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर पहले की तरह ही बालू का उठाव किया जा रहा था.


पोकलेन और हाइवा सहित कई वाहन जब्त
छापेमारी में बालू उठाव में लगे 6 पोकलेन, 8 हाइवा, 5 टिपर और अन्य वाहनों को जब्त किया गया है. पुलिस इसे लेकर अभी भी छापेमारी कर रही है, जबकि भवनाथपुर के इंस्पेक्टर रामजी महतो, थाना प्रभारी सीबी सिंह, केतार थाना प्रभारी जेएन उरांव पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने पीएम रोजगार सृजन योजना के बदले मापदंड, जिले के 79 आवेदकों ऋण देने का लक्ष्य


एसपी ने की वाहन चालकों से पूछताछ
बालूघाट पर पुलिस को देखते ही वाहन चालक भागने लगे थे. पुलिस ने दौड़ाकर 5-6 चालकों को पकड़ लिया. जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेते हुए केतार थाना भेज दिया गया. एसपी ने हिरासत में लिए गए चालकों से पूछताछ की और यह जानने का प्रयास किया कि इस बड़े रैकेट में कौन-कौन शामिल हैं.

रसूखदार और पहुंचवाले हैं ठेकेदार
जेएसएमडीसी ने जिन ठेकेदारों को पाचाडूमर बालूघाट का काम दिया है वे रसूखदार और उच्च पहुंचवाले बताए जाते हैं. इस कार्य को कई ठेकेदार एक ग्रुप बनाकर किया करते हैं. बताया जाता है कि बालू उठाव बंद करने के आदेश के बाद भी ये ठेकेदार बालू का उठाव करा रहे थे. इधर, पाचाडूमर बालूघाट पर प्रतिनियुक्त जेएसएमडीसी के प्रभारी नागेश्वर महतो ने कहा कि बालूघाट पर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही उठाव होता है. रात्रि में बालू का उठाव कौन लोग कर रहे थे, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. वहीं, एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि अभी जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.