गढ़वा: पुलिस पदाधिकारियों को बड़ी राहत मिली है. डीजीपी के आदेश के बाद जिले के पुलिस कप्तान श्रीकांत एस खोटरे ने जिले में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश प्रदान करने का निर्णय लिया है. इस फैसले से पुलिस पदाधिकारी बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने फिर साधा मुख्यमंत्री पर निशाना, कहा- हेमंत नहीं कोई और चला रहा सरकार
बता दें कि झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस पदाधिकारियों को सप्ताह में एक दिन रेस्ट देने पर चर्चा की थी. उन्होंने दिन-रात काम करने वाले पुलिस पदाधिकारियों की पीड़ा का जिक्र करते हुए उन्हें राहत देने की बात कही थी. उसके बाद पुलिस मुख्यालय से जिले को इस संबंध में पत्र जारी कर निर्देश और गाइडलाइन भी जारी कर दिया गया ताकि 16-17 घंटे काम करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को अपने व्यक्तिगत कार्य और आराम करने के लिए समय मिल सके.
गढ़वा एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि सप्ताह में एक दिन की छुट्टी मिलने से पुलिस पदाधिकारियों को राहत मिलेगी. इससे उन्हें अपने व्यक्तिगत कार्य के लिए समय मिल जाएगा. इसके साथ ही आराम करने से उनकी कार्य करने की क्षमता भी बढ़ेगी. छुट्टी के दिन वे अपने पेंडिंग कार्य को भी आसानी से पूरा कर सकेंगे. इस व्यवस्था को लागू करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी में तालमेल बैठाना आवश्यक होगा. इसके लिए थाना प्रभारियों और उनसे ऊपर के अधिकारियों को निर्देश जारी किया जाएगा.