गढ़वा: पुलिस ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. गढ़वा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में पुलिस ने मुख्यालय के कई चौक-चौराहों पर बिना मास्क पहने वाहन चला रहे लोगों को रोका, समझाया और माला पहनाया, साथ ही चेतावनी दी कि वे अपनी जान की हिफाजत के लिए मास्क पहनें और वाहनों के उपयोग के मानकों का पालन करें, नहीं मानने पर सरकार के गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
शहर के सर्वाधिक व्यस्ततम इलाका रंका मोड़ में थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को इकट्ठा होते देख आमलोग घबरा गए. वाहन चालक भी भयभीत होने लगे, लेकिन पुलिस डंडे के बजाय अपने हाथों में फूल और माला लिए खड़ी थी. थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत और अन्य पुलिस पदाधिकारी बिना मास्क पहने लोगों और वाहनों में मानक से अधिक सवारी बैठाने वाले चालकों से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे थे कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, उसे रोकने के लिए मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें, पुलिस को आपकी जान की चिंता है, इसलिए आपको सजग किया जा रहा है. इस तरह का जागरूकता अभियान पुलिस ने कई जगहों पर चलाया.
इसे भी पढे़ं:- IMA ने कोरोना काल में काम कर रहे डॉक्टर्स और कर्मियों को किया सम्मानित, दिया प्रशस्ति पत्र
थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने कहा कि सरकार ने सभी लोगों को मास्क पहनने का निर्देश दिया है, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए बाइक में एक, कार में दो और ऑटो में चार सवारी की इजाजत दी गई है, कई लोग इस निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि माला पहनाकर, हाथ जोड़कर और निवेदन कर उन्हें जागरूक किया गया, इसके लिए बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है, इसके बाद भी लोग नहीं मानते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.