गढ़वा: चिनिया प्रखंड में दो बहनों के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी, जिसके बाद एक पीड़िता ने सुसाइड कर ली. पुलिस ने दूसरी पीड़िता को सदमे से उबारने के लिए उसकी काउंसलिंग की. पुलिस ने दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं सुसाइड के सही कारणों की जानकारी के लिए जांच की जा रही है.
इसे भी पढे़ं: गढ़वाः दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म, एक ने की खुदकुशी, एक आरोपी गिरफ्तार
चिनिया प्रखंड के एक गांव की दो नाबालिग चचेरी बहनों के साथ मसरा जंगल में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें एक दुष्कर्म पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. घटना का बुरा प्रभाव दूसरी पीड़िता पर भी पड़ रहा था. वह कोई खौफनाक कदम न उठा ले, इसकी चिंता अभिभावकों के साथ पुलिस को भी है. चिनिया थाना इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह, गढ़वा थाना की महिला पुलिस पदाधिकारी लूसी रानी उसकी काउंसिलिंग करने चिनिया प्रखंड स्थित उसके गांव पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों ने हसनुमा माहौल में उससे बहुत सारी बातें की. पुलिस ने उस लड़की को हर तरह के सहयोग का भरोसा दिया, साथ ही लूसी रानी ने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा कि जब भी किसी से परेशानी हो तुरंत जानकारी दो.
पीड़ित की सुसाइट मामले की जांच जारी
इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, एक पीड़ित की सुसाइट मामले की भी जांच चल रही है, दूसरी पीड़ित भी कोई गलत कदम न उठा ले, इसके लिए उसका हौसला हफजाई किया जा रहा है, चिनिया थाना को भी उसपर निगरानी रखने और उसे सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.