गढ़वा: जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के रक्सी गांव में आर्थिक परेशानी के कारण पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली. मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चियां शामिल है,बताया जा रहा है कि पहले उसने अपने पत्नी और बच्चों की हत्या की फिर खुद को मौत के गले लगा लिया. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें आपसी सहमति बनाकर ऐसा करने की बात लिखी गई है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद से गांव में कोहराम मच गया है. इस मामले की सूचना पंचायत के मुखिया ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार शुरुआती छानबीन में ये घटना आत्महत्या का मामला लगता है. पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि इस परिवार के आर्थिक परेशानी झेलने की बातें सामने आ रही है. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है.
बताया जाता है कि मृतक शिव कुमार सोमवार को इलाज के लिए रांची जाने वाला था. सुबह जब वह घर से बाहर नहीं निकला तो बगल के घर में रह रही उसकी मां उसे देखने गई. मां ने उसे अमरूद के पेड़ में फांसी के फंदे पर देखा. उसके शोर मचाने पर गांव के लोग वहां जमा हो गए. घर में उसकी पत्नी बबिता देवी, 10 वर्षीया बेटी तान्या और 6 वर्षीय बेटी श्रेया भी गायब पाए गए.
ये भी पढ़ें- गोड्डा में महिला को पसंद नहीं थी पति की रोक-टोक, प्रेमी संग मिलकर कर दिया काम तमाम
जब ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन शुरू की तो बगल के कुएं के किनारे तान्या की लाश मिली. उसके बाद कुंआ में झगड़ लगाकर बबिता और श्रेया की लाश निकली गयी. घटनास्थल से शिव कुमार बैठा द्वारा लिखित एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें आपसी सहमति बनाकर ऐसा करने की बात लिखी गई है.
इसकी सूचना मिलते ही धुरकी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, चारों शवों को कब्जे में लेकर थाना मुख्यालय पहुंचे. जहां एसपी शिवानी तिवारी, नगर ऊंटारी एसडीपीओ नीरज कुमार ने घटना की पूरी जानकारी हासिल की. एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि चोट मरने से पहले का है या बाद का. उन्होंने यह भी कहा कि परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. वे बीमार थे और उन्हें नींद नहीं आ रही थी. वहीं थाना प्रभारी योगेंद्र ने कहा कि वे कर्ज में थे इस कारण वह तनाव में था.