ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गढ़वा के लोगों ने किया योग, सीखे स्वस्थ रहने के गुर - आरकेवीएस बीएड कॉलेज गढ़वा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस(international yoga day) के मौके पर गढ़वा जिले के कई स्थानों पर योग शिविर(yoga camp) का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुष और बच्चों ने हिस्सा लिया.

People in garhwa performed yoga
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गढ़वा के लोगों ने किया योग, सीखे स्वस्थ्य रहने के गुर
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 1:58 PM IST

गढ़वा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को लोगों ने भारत की अनमोल पद्धति को जीवंत बनाने का संकल्प लिया है. लोगों ने योग सीखकर समाज के शेष लोगों को भी स्वस्थ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. बता दें कि हर साल 21 जून को धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाता है.

इसे भी पढ़ें- International Yoga And music Day: सांसों में सुरों की मोती पिरोता योग, देखिए ये खास रिपोर्ट

कोरोना महामारी(corono pandemic) के चलते इस साल सरकारी स्तर पर योग शिविर का आयोजन नहीं हुआ. योग गुरु बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में जिले भर में योग शिविर लगाया गया है.

देखें पूरी खबर

बीजेपी नेता ने किया शिविर का उद्घाटन

जिला मुख्यालय(district headquarters) के आरकेवीएस बीएड कॉलेज(RKVS B.Ed College) में मुख्य शिविर का आयोजन किया गया. बीजेपी नेता अलखनाथ पांडेय ने शिविर का उद्घाटन किया. स्थानीय योगाचार्य सुशील केशरी के निर्देशन में लोगों ने योग, आसन, प्रणायाम की कई क्रियाओं का अभ्यास किया. महिला समिति की प्रभारी चंपा तिवारी और स्वदेशी प्रचारक सत्य नारायण दुबे ने मंच पर योग का अभ्यास कराया.

People in garhwa performed yoga
कई स्थानों पर योग शिविर का आयोजन
People in garhwa performed yoga
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गढ़वा के लोगों ने किया योग

मुख्य अतिथि अलखनाथ पांडेय दिखे उत्साहित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलखनाथ पांडेय(Chief Guest Alakhnath Pandey) ने कहा कि हम गौरवान्वित हैं कि भारत योग का जन्मदाता है. इस लिहाज से हमारा ये कर्तव्य बनता है कि भारत के योग से देश के लोगों को निरोग बनाने में इसका अधिक से अधिक प्रयोग करें. भारत की इस अनोखी जीवन रक्षक पद्धति को पूरा विश्व अंगीकार कर रहा है. इसी के चलते 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया है. उन्होंने भारत की इस विधा को विश्व के जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.

गढ़वा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को लोगों ने भारत की अनमोल पद्धति को जीवंत बनाने का संकल्प लिया है. लोगों ने योग सीखकर समाज के शेष लोगों को भी स्वस्थ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. बता दें कि हर साल 21 जून को धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाता है.

इसे भी पढ़ें- International Yoga And music Day: सांसों में सुरों की मोती पिरोता योग, देखिए ये खास रिपोर्ट

कोरोना महामारी(corono pandemic) के चलते इस साल सरकारी स्तर पर योग शिविर का आयोजन नहीं हुआ. योग गुरु बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में जिले भर में योग शिविर लगाया गया है.

देखें पूरी खबर

बीजेपी नेता ने किया शिविर का उद्घाटन

जिला मुख्यालय(district headquarters) के आरकेवीएस बीएड कॉलेज(RKVS B.Ed College) में मुख्य शिविर का आयोजन किया गया. बीजेपी नेता अलखनाथ पांडेय ने शिविर का उद्घाटन किया. स्थानीय योगाचार्य सुशील केशरी के निर्देशन में लोगों ने योग, आसन, प्रणायाम की कई क्रियाओं का अभ्यास किया. महिला समिति की प्रभारी चंपा तिवारी और स्वदेशी प्रचारक सत्य नारायण दुबे ने मंच पर योग का अभ्यास कराया.

People in garhwa performed yoga
कई स्थानों पर योग शिविर का आयोजन
People in garhwa performed yoga
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गढ़वा के लोगों ने किया योग

मुख्य अतिथि अलखनाथ पांडेय दिखे उत्साहित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलखनाथ पांडेय(Chief Guest Alakhnath Pandey) ने कहा कि हम गौरवान्वित हैं कि भारत योग का जन्मदाता है. इस लिहाज से हमारा ये कर्तव्य बनता है कि भारत के योग से देश के लोगों को निरोग बनाने में इसका अधिक से अधिक प्रयोग करें. भारत की इस अनोखी जीवन रक्षक पद्धति को पूरा विश्व अंगीकार कर रहा है. इसी के चलते 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया है. उन्होंने भारत की इस विधा को विश्व के जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.