गढ़वाः जनता की सेवा के लिए गढ़वा प्रखंड के कोरवाडीह पंचायत में दूसरी बार मुखिया के रूप में चुने गए शरीफ अंसारी का दामन इस कदर दागदार हो गया कि पलामू एसीबी की टीम ने उन्हें चार हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-मौर्य एक्सप्रेस चलाने की अवधि बढ़ाई गई, यात्रियों की सुविधा के लिए 31 दिसंबर तक चलेगी ट्रेन
जानकारी के अनुसार, कोरवाडीह पंचायत के मुखिया शरीफ अंसारी एक योजना बिल पर हस्ताक्षर करने के एवज में पैसों की डिमांड कर रहे थे. लाभुक की ओर से बार-बार पैसे नहीं होने की बात कही जा रही थी और मुखिया बिना रिश्वत लिए बिल पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे, पैसे लेने की जिद पर अड़े हुए थे. लाभुक, मुखिया के इस रवैये से परेशान हो गए थे. थक हार कर लाभुक ने पलामू एसीबी में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
एसीबी की टीम ने इस शिकायत की जांच की. उसके बाद मुखिया को ट्रैप करने की योजना बनायी गयी. योजना के अनुसार एसीबी की टीम ने गढ़वा जिला मुख्यालय केनवादा मोड़ पर एसीबी ने घूस लेते मुखिया को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अपने साथ पलामू ले गई.