ETV Bharat / state

गढ़वाः अनियंत्रित ट्रक ने महिला को कुचला, लोगों ने किया सड़क जाम, मुआवजे की मांग - गढ़वा एक्सीडेंट न्यूज

गढ़वा जिले में सड़क दुर्घटना में एक अनियंत्रित ट्रक ने एक महिला को कुचल डाला. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 375 को जाम कर दिया.

one woman died in road accident in garhwa
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 12:52 PM IST

गढ़वाः जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय में एक बेकाबू ट्रक ने यज्ञ में शामिल होने जा रही एक महिला को कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने अंबिकापुर-रंका एनएच 375 को जाम कर दिया. वे आबादी क्षेत्र में ट्रकों की रफ्तार कम करने और मुआवजे की मांग कर रहे थे.

बता दें कि चिनिया प्रखंड के सिगसिगा कला गांव की 50 वर्षीया महिला बृजनी देवी अपने पुत्र प्रदीप यादव के साथ बाइक पर सवार होकर यज्ञ में शामिल होने छतीसगढ़ के रामानुजगंज जा रही थी. वहीं, रंका में बाइक के असंतुलित होने के कारण महिला सड़क पर गिर गयी. इस दौरान अंबिकापुर की ओर से रहे एक बेकाबू ट्रक ने महिला को कुचल दिया. इस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें-कोहरे की चादर में लिपटा रामगढ़, दुर्घटना की बढ़ी संभावना, जागरूक करने का किया जा रहा प्रयास

इसकी सूचना मिलते ही रंका एसडीओ राजेश कुमार लिंडा, एसडीपीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी पंकज तिवारी और बीडीओ घटनास्थल पर पहुंच गए. लोग रंका शहर में वाहनों की गति को कम करने और मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. एसडीओ ने कहा कि परिजनों को तत्काल लाभ के रूप में 20 हजार रुपये नगद और प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है. फिलहाल जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है.

गढ़वाः जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय में एक बेकाबू ट्रक ने यज्ञ में शामिल होने जा रही एक महिला को कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने अंबिकापुर-रंका एनएच 375 को जाम कर दिया. वे आबादी क्षेत्र में ट्रकों की रफ्तार कम करने और मुआवजे की मांग कर रहे थे.

बता दें कि चिनिया प्रखंड के सिगसिगा कला गांव की 50 वर्षीया महिला बृजनी देवी अपने पुत्र प्रदीप यादव के साथ बाइक पर सवार होकर यज्ञ में शामिल होने छतीसगढ़ के रामानुजगंज जा रही थी. वहीं, रंका में बाइक के असंतुलित होने के कारण महिला सड़क पर गिर गयी. इस दौरान अंबिकापुर की ओर से रहे एक बेकाबू ट्रक ने महिला को कुचल दिया. इस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें-कोहरे की चादर में लिपटा रामगढ़, दुर्घटना की बढ़ी संभावना, जागरूक करने का किया जा रहा प्रयास

इसकी सूचना मिलते ही रंका एसडीओ राजेश कुमार लिंडा, एसडीपीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी पंकज तिवारी और बीडीओ घटनास्थल पर पहुंच गए. लोग रंका शहर में वाहनों की गति को कम करने और मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. एसडीओ ने कहा कि परिजनों को तत्काल लाभ के रूप में 20 हजार रुपये नगद और प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है. फिलहाल जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.