गढ़वाः जिले के गढ़वा-नगर उंटारी सड़क पर एक ट्रक ने सवारी से भरे ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में 65 वर्षीय बुजुर्ग की घटनास्थल पर मौत हो गई है. वहीं दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःRoad Accident in Ramgarh: ट्रक ने गैस टैंकर को मारी टक्कर, आग में झुलसा ड्राइवर
स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं जिन लोगों को हल्की चोट लगी है, उनका इलाज मेराल सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
रोहिला गांव के है लोग
मिली जानकारी के अनुसार रमना थाना क्षेत्र के रोहिला गांव के रहने वाले हलकान पासवान, उनके भतीजा अर्जुन पासवान, देवशरण पासवान सहित 5-6 लोग बकरी बेचने ऑटो से गढ़वा बाजार आ रहे थे. इसी दौरान नगर उंटारी मार्ग के गोंदा मिडिल स्कूल के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी और भाग निकला.
ट्रक की खोजबीन शुरू
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही टक्कर मारने वाली ट्रक की खोजबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि हलकान पासवान के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हलकान के परिजन भरदुल पासवान ने कहा कि बकरी बेचने के लिए गढ़वा बकरी बाजार आ रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया और उनकी मौत हो गई है.