गढ़वाः जिला मुख्यालय में एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोपेड सवार एक युवक को कुचल दिया. उसके बाद बिना ड्राइवर के ही ट्रक मौत बनकर सड़क पर सरपट दौड़ने लगा, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने भाग रहे ड्राइवर और खलासी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें-सुशील मोदी का छलका दर्द, कहा- कोई नहीं छीन सकता कार्यकर्ता का पद
जानकारी के अनुसार गढ़वा प्रखडं के फरठिया गांव के युवक अशोक राम नया मोपेड खरीदकर मंदिर में पूजा के बाद प्रसाद लेकर अपने एक रिश्तेदार के घर गये थे. वहां से लौटते वक्त जिला मुख्यालय के प्रखंड कार्यालय के सामने एनएच 75 पर पीछे से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने उसे कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
इस घटना के बाद चलती ट्रक से ड्राइवर और खलासी बाहर कूदकर भागने लगे, जबकि बिना ड्राइवर के ट्रक मौत बनकर सड़क पर दौड़ती रही. इस दौरान तीन लोग घायल हो गए. अंत में ट्रक सदर अस्पताल की बाउंड्री से टकराकर बंद हो गया. वहीं, भाग रहे ड्राइवर-खलासी को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.