गढ़वाः जिले में शनिवार को फिर एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है.
और पढ़ें-कर्नाटक में फंसे हैं झारखंड के 50 से अधिक मजदूर, नहीं मिल रहा वापसी का आदेश
गढ़वा में नया कोरोना पॉजिटिव कांडी प्रखंड में दारीदह गांव का है, वह तीन दिन पहले महाराष्ट्र से वापस लौट था. उसे पंचायत में बनाए गए सरकारी क्वॉरेंटाइन केंद्र में रखा गया था. उसे कोविड हॉस्पिटल मेराल में शिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि 19 अप्रैल को जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव गढ़वा जिला मुख्यालय में पाया गया था. तीन दिन बाद उसी के घर के दो नाबालिग बच्चों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद 9 मई को गुजरात से लौटे 20 मजदूरों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. 15 मई को मुंबई से लौटे 4 मजदूरों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
बता दें कि जिले में प्रथम तीन कोरोना पॉजिटिव इलाज के बाद ठीक हो गए और उन्हें घर भेजा जा चुका है. 20 मजदूरों का सेकंड सैंपल भी जांच के लिये भेजा गया था, जिसमें दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. तीन लोगों की रिपोर्ट की घोषणा नहीं की गयी है जबकि 15 लोगों की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आयी है.