ETV Bharat / state

भूमि विवाद में एक कि हत्या, चार घायल, दो आरोपी गिरफ्तार - गढ़वा में भूमि विवाद

गढ़वा में भूमि विवाद को लेकर पांच लोगों पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

One murdered in a land dispute in garhwa
अस्पताल में भर्ती घायल
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 3:56 PM IST

गढ़वा: जिले के रमना थाना के बहियार खुर्द गांव में भूमि विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. जबकि चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी. घायलों को फौरन इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों शंभू यादव और नंदलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया.

देखें पूरी खबर

बता दें कि गांव के जगदीश यादव और उदय यादव के बीच 2 बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. इसे लेकर देर रात उदय यादव अपने 12-13 सहयोगियों के साथ घर के बगल से गुजर रहे अपने विरोधियों सुदर्शन यादव, विनय यादव, मनु यादव, जितेंद्र यादव और दिलीप यादव को पकड़ लिया और एक घर में बंद कर पिटाई शुरू कर दी. जिसमें सुदर्शन यादव की मौत हो गयी. शेष चार घायल हो गए. वहीं, सूचना पाकर पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में पीसीआर पुलिसकर्मियों पर वसूली का आरोप, सीसीआर डीएसपी को जांच का जिम्मा

घायल विनय यादव ने बताया कि सभी उदय के घर के बगल से जा रहे थे. उदय अपने सहयोगियों के साथ उसे पकड़ कर घर में ले गया और मारपीट करने लगा. पुलिस के आने की खबर मिलने पर वे वहां से भाग गए तब उसकी जान बची. वहीं, परिजन ने बताया कि कुल्हाड़ी से मारकर सुदर्शन की हत्या की गई है. घायल को भी कुल्हाड़ी से ही मारा गया है.

गढ़वा: जिले के रमना थाना के बहियार खुर्द गांव में भूमि विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. जबकि चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी. घायलों को फौरन इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों शंभू यादव और नंदलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया.

देखें पूरी खबर

बता दें कि गांव के जगदीश यादव और उदय यादव के बीच 2 बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. इसे लेकर देर रात उदय यादव अपने 12-13 सहयोगियों के साथ घर के बगल से गुजर रहे अपने विरोधियों सुदर्शन यादव, विनय यादव, मनु यादव, जितेंद्र यादव और दिलीप यादव को पकड़ लिया और एक घर में बंद कर पिटाई शुरू कर दी. जिसमें सुदर्शन यादव की मौत हो गयी. शेष चार घायल हो गए. वहीं, सूचना पाकर पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में पीसीआर पुलिसकर्मियों पर वसूली का आरोप, सीसीआर डीएसपी को जांच का जिम्मा

घायल विनय यादव ने बताया कि सभी उदय के घर के बगल से जा रहे थे. उदय अपने सहयोगियों के साथ उसे पकड़ कर घर में ले गया और मारपीट करने लगा. पुलिस के आने की खबर मिलने पर वे वहां से भाग गए तब उसकी जान बची. वहीं, परिजन ने बताया कि कुल्हाड़ी से मारकर सुदर्शन की हत्या की गई है. घायल को भी कुल्हाड़ी से ही मारा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.