गढ़वा: जिले में वज्रपात का कहर जारी है. बुधवार की रात वज्रपात ने अपना विनाशलीला दिखाते हुए एक की जान ले ली, जबकि दो लोग वज्रपात की चपेट में आने से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
जनकारी के मुताबिक मेराल प्रखंड के अकलवानी गांव के नगीना राम, रामलाल राम और बबलू राम लगमा बाजार से सब्जी खरीदकर घर वापस जा रहे थे. रास्ते में तेज गर्जन के साथ बरिश शुरु हुई और वज्रपात हुआ. उसी दौरान तीनों जमीन पर गिर गए. करीब 10 मिनट बाद रामलाल और बबलू बेहोशी से बाहर आये, जबकि नगीना राम का शरीर ठंडा पड़ गया था. उन दोनों ने किसी तरह गांव वालों को सूचना दी.
ये भी पढ़ें- रामगढ़: चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 2 दर्जन से अधिक घायल
जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने नगीना राम को मृत घोषित कर दिया. फिलाहल सभी घायल खतरे से बाहर हैं.