गढ़वा: सरकार के स्नातक डिग्री में एनसीसी को ऑप्शनल विषय के रूप में शामिल करने का असर दिख रहा है. डिफेंस सेक्टर में नौकरी के लिए भारी संख्या में छात्र एनसीसी ज्वाइन करने के लिए सामने आ रहे हैं. एनसीसी को सब्जेक्ट के रूप में शामिल करने वाले छात्रों के लिए अब सुनहरा अवसर शुरू हो गया है. पलामू में स्थित 44 झारखंड एनसीसी बटालियन ने शिक्षण संस्थानों में बहाली प्रक्रिया की शुरुआत की है, जिसको लेकर जिले में आयोजित एनसीसी कैंप में भारी भीड़ देखी गई.
ये भी पढ़ें- बिन शादी मां बनी नाबालिग, गोद में तीन महीने के मासूम को लिए मांग रही इंसाफ
डिफेंस में एनसीसी के सर्टिफिकेट का महत्व
डिफेंस के क्षेत्र में नौकरी की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए एनसीसी का सर्टिफिकेट काफी मददगार साबित होता है. अब स्नातक में इसे अन्य विषयों के साथ ऑप्शनल विषय के रूप में शामिल कर दिया गया है, जिसका फायदा छात्रों को हो रहा है. अभी शुरुआत में एनसीसी में नामांकन के लिए सीट को लिमिट किया गया है, जो धीरे-धीरे सामान्य विषय की तरह हो जाएगा और इसके लिए शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. फिलहाल 44 झारखंड एनसीसी बटालियन पलामू प्रमंडल के शिक्षण संस्थानों में एनसीसी में बहाली ले रहा है और उन्हें ट्रेनिंग दे रहा है.
'C' सर्टिफिकेट से सीधे मिलती है नौकरी
चयन पदाधिकारी सूबेदार आरके उपाध्याय की मानें तो एनसीसी का सर्टिफिकेट काफी महत्वपूर्ण होता है. नामांकन से लेकर जॉब में इससे आरक्षण मिल जाता है. इसके 'C' सर्टिफिकेट से कई सुरक्षा संस्थानों में इंटरव्यू के आधार पर सीधे जॉब मिल जाती है.
गढ़वा में बहाली शुरू
एनसीसी पदाधिकारियों ने गढ़वा के गोविंद इंटर कॉलेज में बहाली प्रक्रिया पूरी कर एसपीडी कॉलेज में बहाली प्रकिया शुरू की है. चयन के लिए विद्यार्थियों की दौड़, सीटअप, पुसअप, सीनअप की परीक्षा ली गयी. एनसीसी के 18 सीटों पर नामांकन के लिए सैकड़ों आवेदन आए थे. पहले उन में से निर्धारित सीट के तीन गुणा यानी 54 विद्यार्थियों का चयन किया गया. फिर उनमें से 18 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया. डालटनगंज से आये एनसीसी के सूबेदार आर के उपाध्याय और हवलदार जीसी महली ने चयन प्रक्रिया को पूरा किया. जबकि एसपीडी कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्र चयन प्रक्रिया में आवश्यक सहयोग प्रदान कर रहे थे. एसपीडी कॉलेज के बाद गढ़वा के नामधारी कॉलेज और गोपीनाथ सिंह महिला कॉलेज में भी नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.