ETV Bharat / state

लेवी नहीं मिलने पर नक्सलियों ने दो ट्रकों में लगाई आग, चालक से की मारपीट - पलामू

गढ़वा के भंडरिया थाना के कुरुन गांव में जेजेएमपी के उग्रवादियों ने लेवी नहीं मिलने पर दो ट्रकों में आग लगा दी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

नक्सलियों ने ट्रक में लगाई आग
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 2:12 PM IST

गढ़वा: जेजेएमपी के उग्रवादियों ने लेवी नहीं मिलने पर भंडरिया थाना के कुरुन गांव में बीड़ी पत्ता लोड करने आए दो ट्रकों में आग लगा दी. ट्रक पलामू जिले के चियांकी निवासी विजय प्रसाद और अजय प्रसाद के बताए जा रहे हैं.

नक्सलियों ने ट्रक में लगाई आग

2 ट्रकों को फूंका
बता दें कि कुरुन गांव में बीड़ी पत्ता लोड करने आए पांच में से दो ट्रकों में नक्सलियों ने आग लगा दी. ट्रक में ठेकेदार मेदिनीनगर निवासी सुबोध गुप्ता के बीड़ी पत्ते लोड हो रहे थे. नक्सलियों ने ट्रक चालकों के साथ मारपीट की और खाली दो ट्रकों में आग लगा दी. उग्रवादियों की संख्या 12-13 बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- एक बच्चे के बाप से लड़की को हुआ इश्क, शादी कर पहुंची थाना

कार्रवाई की जा रही
भंडरिया के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृष्ण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

गढ़वा: जेजेएमपी के उग्रवादियों ने लेवी नहीं मिलने पर भंडरिया थाना के कुरुन गांव में बीड़ी पत्ता लोड करने आए दो ट्रकों में आग लगा दी. ट्रक पलामू जिले के चियांकी निवासी विजय प्रसाद और अजय प्रसाद के बताए जा रहे हैं.

नक्सलियों ने ट्रक में लगाई आग

2 ट्रकों को फूंका
बता दें कि कुरुन गांव में बीड़ी पत्ता लोड करने आए पांच में से दो ट्रकों में नक्सलियों ने आग लगा दी. ट्रक में ठेकेदार मेदिनीनगर निवासी सुबोध गुप्ता के बीड़ी पत्ते लोड हो रहे थे. नक्सलियों ने ट्रक चालकों के साथ मारपीट की और खाली दो ट्रकों में आग लगा दी. उग्रवादियों की संख्या 12-13 बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- एक बच्चे के बाप से लड़की को हुआ इश्क, शादी कर पहुंची थाना

कार्रवाई की जा रही
भंडरिया के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृष्ण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Intro:गढ़वा। माओबादी उग्रवादियों के दस्तक एवं धमाकेदार उपस्थिति को रोकने में बेचैन गढ़वा पुलिस को जेजेएमपी उग्रवादी भी परेशान कर रखे हैं। जेजेएमपी उग्रवादियों ने लेवी नहीं मिलने पर भंडरिया थाना के कुरुन गांव में बीड़ी पत्ता लादने आये दो ट्रकों में आग लगा दी। दूसरे दिन घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की।


Body:बता दूं कि कुरुन गांव में गुरुवार की रात्रि में बीड़ी पत्ता लोड करने आये पांच में से दो ट्रकों में नक्सलियों ने आग लगा दी। ट्रक पलामू जिले के चियांकी निवासी विजय प्रसाद और अजय प्रसाद के बताए जाते हैं। ट्रक में बीड़ी पत्ता ठेकेदार मेदिनीनगर निवासी सुबोध गुप्ता के बीड़ी पत्ते लोड हो रहे थे। उग्रवादियों ने ट्रक चालकों के साथ मारपीट की और खाली दो ट्रकों में आग लगा दी। उग्रवादियों की संख्या 12-13 बतायी जा रही है।


Conclusion:शुक्रवार की सुबह भंडरिया के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृष्ण कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने नक्सली तांडव की पुष्टि की। कहा कि नकालियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
विजुअल मेल पर है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.