गढ़वा: झारखंड विधानसभा चुनाव में भले ही सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं, लेकिन उग्रवादियों की डर से पूरी तरह आजाद होने की स्थिति आज तक नहीं बन पाई है. यही कारण है कि प्रथम चरण के चुनाव के दो दिन पूर्व गढ़वा के उग्रवाद प्रभावित सीमावर्ती इलाके के 11 बूथों का स्थल बदल दिया गया है.
चुनाव आयोग की अनुमति के बाद बूथों का बदलाव
बता दें कि गढ़वा जिले का भंडरिया, बड़गढ़, चिनिया और रंका प्रखंड का हिस्सा छत्तीसगढ़ की सीमा से जुड़ा हुआ है. इन इलाकों में नक्सलियों की आवाजाही की सूचना भी मिलती रहती है. सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इस इलाके के 11 बूथों का स्थान बदलने की अनुमति चुनाव आयोग से मांगी थी. चुनाव आयोग की अनुमति के बाद बूथ बदल दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- दुमका फतेह के लिए हेमंत ने लिया पिता शिबू सोरेन का आशीर्वाद, नॉमिनेशन के लिए दुमका जाने से पहले मां के भी छुए पैर
ये बूथ बदले गए
चिनिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पल्हे बूथ को उमवि बेता, रंका प्रखंड के उप्रवि बैरियादमर बूथ को उर्दू मवि दुधवल, भंडरिया प्रखण्ड के उमवि हरता बूथ को रामवि बिजका, उमवि कुरुण बूथ को उमवि परो, प्रवि नगनाहा बूथ को उमवि परो, उमवि विंदा बूथ को मवि भंडरिया, बड़गढ़ प्रखंड के उमवि टेहरी बूथ को उमवि बिंजपुर, उमवि हेसातु बूथ को सीआरपीएफ कैंप कुल्ही, प्राथमिक विद्यालय टुरेर, उमवि कुटकु और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खटाइटोला सनिया बूथ को उत्क्रमित उवि मदगड़ी में स्थानांतरित किया गया है.
ये भी पढ़ें- शनिवार को 13 सीटों पर मतदान, एक लाख मतदाता पहली बार करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल
सुरक्षा के मद्देनजर बदले गए बूथ
इस संबंध में डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हर्ष मंगला ने कहा कि इंटेलिजेंस इनफार्मेशन के बाद चुनाव आयोग से अनुमति मांग कर सुरक्षा के मद्देनजर 11 मतदान केंद्र का जगह बदल दिया गया है.