ETV Bharat / state

गढ़वा में हत्या के आरोपी ने शुरू किया था लोहा चोरी का धंधा, पुलिस ने फिर भेजा जेल

गढ़वा में एक हत्या के आरोपी ने जेल से निकलने के बाद लोहा चोरी का धंधा शुरू कर दिया था. आरोपी सड़क का निर्माण करवा रही शिवालया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड का लोहा चोरी करता था. इस मामले में कंपनी के लाइजनिंग पदाधिकारी ने थाने में शिकायत की थी.

Murder accused theft to steal iron after being released from jail
चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 10:50 AM IST

Updated : Dec 15, 2021, 11:23 AM IST

गढ़वा: चंद पैसों के लिए हत्या की घटना को अंजाम देने के एक आरोपी ने लोहा चोरी का धंधा शुरू किया था. लेकिन वह पुलिस की निगाह से बच नहीं सका. पुलिस ने चोरी के लोहे के साथ उसे और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके ट्रैक्टर और बाइक को भी जब्त किया गया है.


इसे भी पढे़ं: ग्रामीणों ने चोर को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, घायल अवस्था में पुलिस को सौंपा

जिले में एनएच-75 के बाइपास सड़क का निर्माण शिवालया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड करवा रही है. कंपनी के हूर कैम्प के पास चल रहे निर्माण कार्य स्थल से बड़ी मात्रा में लोहे की चोरी की जा रही थी. कंपनी के लाइजनिंग पदाधिकारी दिगम्बर सिंह ने गढ़वा थाना में सड़क और पुल निर्माण में प्रयुक्त होने वाले बड़ी मात्रा में लोहे और लोहे के उपकरण की चोरी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने इस आधार पर कार्रवाई शुरू करते हुए हूर गांव के गुड्डन तिवारी उर्फ आदर्श तिवारी को गिरफ्तार किया और उसके घर से 100 पीस से ज्यादा यू जैक, सेंटरिंग प्लेट, बेस जैक, सोल्जर, कैप लॉक आदि बरामद किया. चोरी के इन समानों को चोरी स्थल से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का काम हूर मध्या गांव का दीपक तिवारी किया करता था. वह अपने ही ट्रैक्टर से चोरी के लोहे को ढुलवाता था और स्वयं बाइक से उसकी मॉनिटरिंग करता था. पुलिस ने दीपक तिवारी को भी अरेस्ट कर लिया है.

आरोपी गिरफ्तार



हत्या के मामले में जेल जा चुका है दीपक


गढ़वा के एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि पूर्व में दीपक तिवारी को गढ़वा जिला मुख्यालय में राजेश मेहता की हत्या हत्याकांड में जेल भेजा गया था. बेल पर जेल से छूटने के बाद वह लोहे चोरी का धंधा कर रहा था. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ के साथ थाना प्रभारी कृष्णा कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे.

गढ़वा: चंद पैसों के लिए हत्या की घटना को अंजाम देने के एक आरोपी ने लोहा चोरी का धंधा शुरू किया था. लेकिन वह पुलिस की निगाह से बच नहीं सका. पुलिस ने चोरी के लोहे के साथ उसे और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके ट्रैक्टर और बाइक को भी जब्त किया गया है.


इसे भी पढे़ं: ग्रामीणों ने चोर को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, घायल अवस्था में पुलिस को सौंपा

जिले में एनएच-75 के बाइपास सड़क का निर्माण शिवालया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड करवा रही है. कंपनी के हूर कैम्प के पास चल रहे निर्माण कार्य स्थल से बड़ी मात्रा में लोहे की चोरी की जा रही थी. कंपनी के लाइजनिंग पदाधिकारी दिगम्बर सिंह ने गढ़वा थाना में सड़क और पुल निर्माण में प्रयुक्त होने वाले बड़ी मात्रा में लोहे और लोहे के उपकरण की चोरी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने इस आधार पर कार्रवाई शुरू करते हुए हूर गांव के गुड्डन तिवारी उर्फ आदर्श तिवारी को गिरफ्तार किया और उसके घर से 100 पीस से ज्यादा यू जैक, सेंटरिंग प्लेट, बेस जैक, सोल्जर, कैप लॉक आदि बरामद किया. चोरी के इन समानों को चोरी स्थल से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का काम हूर मध्या गांव का दीपक तिवारी किया करता था. वह अपने ही ट्रैक्टर से चोरी के लोहे को ढुलवाता था और स्वयं बाइक से उसकी मॉनिटरिंग करता था. पुलिस ने दीपक तिवारी को भी अरेस्ट कर लिया है.

आरोपी गिरफ्तार



हत्या के मामले में जेल जा चुका है दीपक


गढ़वा के एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि पूर्व में दीपक तिवारी को गढ़वा जिला मुख्यालय में राजेश मेहता की हत्या हत्याकांड में जेल भेजा गया था. बेल पर जेल से छूटने के बाद वह लोहे चोरी का धंधा कर रहा था. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ के साथ थाना प्रभारी कृष्णा कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Last Updated : Dec 15, 2021, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.