गढ़वाः जिले के नगर उंटारी थाना के गरबान्ध गांव में पानी के बहाव को लेकर मुखिया सोहन उरांव और उसके चाचा महावीर उरांव के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान मुखिया ने अपने चाचा को कुदाल से बेरहमी से पीटा. जिसमें महावीर उरांव की मौत ही गई. इस मारपीट में दोनों पक्ष के 11 लोग घायल हो गए. मामले को लेकर थाने में दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: आउटसोर्सिंग कर्मियों ने आंदोलनरत रैयतों पर किया हमला, दोनों तरफ के चार लोग घायल
जानकारी के अनुसार, गरबांध गांव में सोलर जलमीनार से पानी बहकर महावीर उरांव के खेत में जा रहा था. महावीर उरांव ने मिट्टी डालकर अपने खेत में जा रहे पानी को रोक दिया. इसके बाद पानी मुखिया सोहन उरांव के गाय बांधने की जगह पर जाने लगा. इसे लेकर ही दोनों ओर से विवाद शुरू हो गया और कुदाल, टांगी, डंडे से मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट से जुड़ा एक वीडियो भी तेजी से वायरल होने लगा. जिसमें एक बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा जा रहा है. पिटाई करने वाला व्यक्ति मुखिया सोहन उरांव बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
इस मारपीट में 11 लोग घायल भी हो गए. जिसमें से तीन को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर किया गया. नगर उंटारी के एसडीपीओ ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस इस मामले पर कार्रवाई कर रही. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने भी गढ़वा डीसी को जांच के आदेश दिए है.