गढ़वा: पलामू जिले के चैनपुर थाना के एक गांव से एक लड़की का अपहरण कर गढ़वा जिले के जंगल में दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
जंगल में ले जाकर दुष्कर्म
लड़की के अनुसार, वह शाम में शौच के लिए घर से निकली थी. अंधेरा का लाभ उठाते हुए गांव के मंसूर और शेरू नाम के युवक उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए. थोड़ी दूर जाने के बाद उसे पिकअप पर बैठाकर जंगल ले गए. शेरू ने जान मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें- लालू से नहीं मिल पाए RJD प्रदेश अध्यक्ष, कहा- अंतिम समय में मुलाकाती को लेकर हुआ परिवर्तन
पुलिस को दी गई सूचना
वहीं, ग्रामीणों को जंगल में एक लड़की के साथ दो लड़कों की हरकत पर संदेह हुआ. ग्रामीणों को देख दोनों युवक भाग गए. सूचना मिलने पर लड़की के परिजन वहां पहुंच गए और लड़की को इलाज के लिए अस्पताल ले आए. लड़की के पिता ने गढ़वा थाना को इसकी जानकारी दी है.