गढ़वा: केंद्र सरकार की कृषि कानून का विरोध कर रही प्रदेश की महागठबंधन सरकार को भाजपा ने घेरने की रणनीति तैयार कर रही है. इसी कड़ी में पांकी के भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने गढ़वा में हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने किसानों को बर्बाद कर दिया है.
ये भी पढ़े- पलामूः 10 साल के बच्चे की नृशंस हत्या, गांव में छाया मातम
विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि किसानों के हित में भाजपा हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. प्रखंड से लेकर प्रमंडल स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. किसान पंचायत का आयोजन कर किसानों का हक दिलाने का प्रयास होगा. 15 दिसंबर को प्रमंडलीय मुख्यालय में धरना दिया जाएगा.