ETV Bharat / state

गढ़वा में मंत्री जी के प्रतिनिधि की दबंगई, महिला को पीटा - Anjana Narayan

गढ़वा में पेयजल स्वच्छता मंत्री के अल्पसंख्यक प्रतिनिधि मासूम खान ने दबंगई दिखाते हुए दुकान का किराया मांगने गए जीपी कॉम्प्लेक्स की मालकिन के साथ मारपीट की है. पिटाई की घटना के बाद मासूम खान के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी है.

minority representative of minister beat up woman
मंत्री के अल्पसंख्यक प्रतिनिधि की दबंगई
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 11:13 AM IST

Updated : Oct 10, 2021, 12:30 PM IST

गढ़वा : विधायक और मंत्रियों की सत्ता की हनक तो कई बार आपने देखी होगी, लेकिन अब उनके तथाकथित प्रतिनिधि धौंस जमाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ताजा मामला गढ़वा का है. जहां झारखंड सरकार में पेयजल स्वच्छता मंत्री के अल्पसंख्यक प्रतिनिधि मासूम खान दुकान का किराया मांगने से आपे से बाहर हो गए और कॉम्प्लेक्स की मालकिन अंजना नारायण की जमकर पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

क्या है पूरा मामला

दरअसल मंत्री के अल्पसंख्यक प्रतिनिधि मासूम खान की शहर के जीपी कॉम्प्लेक्स में रेडिमेड की दुकान है. 2019 से इसमें वे दुकानदारी कर रहे हैं. मासूम के पास किराये का पैसा बाकी था. शनिवार ( 9 अक्टूबर ) को जब जीपी कॉम्प्लेक्स की मालकिन ने मासूम खान को दुकान का किराया देने या फिर दुकान खाली करने की बात कही तो वो तैश में आ गए और किसी भी कीमत पर दुकान खाली नहीं करने की धमकी दी. इसी बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई. जिससे बौखलाए मासूम खान ने अंजना नारायण के साथ मारपीट शुरू कर दी. मां को बचाने गए बेटा निखिल नारायण की भी पिटाई की गई.

देखें वीडियो

पिटाई के बाद लाठीचार्ज

पिटाई से घायल अंजना नारायण ने गढ़वा थाने में मासूम खान के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया. इधर अंजना के समर्थन में कई व्यवसायी और अन्य लोग थाना पहुंचे गए. वहीं मासूम खान के पक्ष में जेएमएम के कई नेता भी थाना पहुंच गए. थाना में पिटाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे व्यवसायियों के साथ जेएमएम कार्यकर्ताओं की धक्कामुक्की शुरू हो गई. जिसके बाद डीएसपी अवध कुमार यादव के थाना पहुंचते ही पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर उन्हें थाने से बाहर कर दिया.

मामला शांत कराने पहुंचे मंत्री

इधर पूरा मामला सामने आने के बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर पीड़िता के घर पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश की. पुलिस ने भी लाठीचार्ज की घटना से इंकार किया और कहा केवल थाने से भीड़ को हटाया गया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

गढ़वा : विधायक और मंत्रियों की सत्ता की हनक तो कई बार आपने देखी होगी, लेकिन अब उनके तथाकथित प्रतिनिधि धौंस जमाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ताजा मामला गढ़वा का है. जहां झारखंड सरकार में पेयजल स्वच्छता मंत्री के अल्पसंख्यक प्रतिनिधि मासूम खान दुकान का किराया मांगने से आपे से बाहर हो गए और कॉम्प्लेक्स की मालकिन अंजना नारायण की जमकर पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

क्या है पूरा मामला

दरअसल मंत्री के अल्पसंख्यक प्रतिनिधि मासूम खान की शहर के जीपी कॉम्प्लेक्स में रेडिमेड की दुकान है. 2019 से इसमें वे दुकानदारी कर रहे हैं. मासूम के पास किराये का पैसा बाकी था. शनिवार ( 9 अक्टूबर ) को जब जीपी कॉम्प्लेक्स की मालकिन ने मासूम खान को दुकान का किराया देने या फिर दुकान खाली करने की बात कही तो वो तैश में आ गए और किसी भी कीमत पर दुकान खाली नहीं करने की धमकी दी. इसी बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई. जिससे बौखलाए मासूम खान ने अंजना नारायण के साथ मारपीट शुरू कर दी. मां को बचाने गए बेटा निखिल नारायण की भी पिटाई की गई.

देखें वीडियो

पिटाई के बाद लाठीचार्ज

पिटाई से घायल अंजना नारायण ने गढ़वा थाने में मासूम खान के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया. इधर अंजना के समर्थन में कई व्यवसायी और अन्य लोग थाना पहुंचे गए. वहीं मासूम खान के पक्ष में जेएमएम के कई नेता भी थाना पहुंच गए. थाना में पिटाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे व्यवसायियों के साथ जेएमएम कार्यकर्ताओं की धक्कामुक्की शुरू हो गई. जिसके बाद डीएसपी अवध कुमार यादव के थाना पहुंचते ही पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर उन्हें थाने से बाहर कर दिया.

मामला शांत कराने पहुंचे मंत्री

इधर पूरा मामला सामने आने के बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर पीड़िता के घर पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश की. पुलिस ने भी लाठीचार्ज की घटना से इंकार किया और कहा केवल थाने से भीड़ को हटाया गया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Oct 10, 2021, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.