गढ़वाः जिले के गढ़वा प्रखंड के अचला नावाडीह गांव के आहर के नाले में फंसे युवक उमेश भुइयां का शव 24 घंटे बाद बरामद कर लिया गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही डीसी राजेश कुमार पाठक और एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. सैकड़ों की संख्या में लोग सांत्वना देने मृतक के घर पहुंचे थे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- देवघर बाबामंदिर को लेकर नई गाइडलाइन, आज से हर दिन एक हजार श्रद्धालु कर सकेंगे पूजा
24 घंटे के बाद निकाला जा सका शव
जिले में 9 सितंबर की शाम में उमेश भुइयां पटवन के लिए आहर में पानी खोलने गया था. उसी दौरान वह नाले में फंस गया और उसकी मौत हो गई. ग्रामीण और प्रशासन ने उसकी बॉडी को बाहर निकालने का पूरा प्रयास किया, इसके लिए हाइड्रा मशीन भी मंगाई गई. इस दौरान उमेश का एक हाथ भी शरीर से अलग हो गया था. रात में प्रशासन के लोगों के वापस लौटने के बाद ग्रामीणों ने स्वयं यह चुनौती स्वीकार की और रात में ही आहर के मजबूत बांध को काटना शुरू कर दिया. उक्त नाला का पानी जब कम हुआ, तब उमेश का शव वहां से निकाला गया. मामले की सूचना मिलने पर डीसी और एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही वहां तैनात प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.