गढ़वा: चार बच्चों के पिता का प्रेमिका से मिलना महंगा पड़ गया. प्रेमिका से मुलाकात के दौरान जर्जर मकान की दीवार गिरने से प्रेमी की मौत हो गई जबकि प्रेमिका का दोनों पैर टूट गया. पुलिस ने प्रेमी का शव और महिला को आपत्तिजनक हालत में वहां से बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रांची-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल 3 घंटे 5 मिनट देरी से खुलेगी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मेराल प्रखंड के सिरहे गांव की एक महिला करकोमा गांव में अपने रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने गई थी. बारात निकलने के बाद उसने अपने गांव के ही प्रेमी सुरेंद्र मेहता उर्फ बाबूराम को वहां बुला लिया. मौका पाकर महिला घर से निकल गई और एक जर्जर मकान से पास प्रेमी को बुलाया.
मुलाकात के दौरान गिर गई दीवार
जर्जर मकान के अंदर मुलाकात के दौरान मकान की दीवार दोनों पर गिर गई. इस घटना में प्रेमी की मौत हो गई. प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला के शोर मचाने के बाद वहां ग्रामीण जमा हुए. मेराल थाना पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई. पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला. मेराल थाना प्रभारी अजीत कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.