गढ़वा: वैसे तो समाज सेवा के कई तरीके हैं और इस कार्य में कई संस्था और लोग लगे रहते हैं. इसी तरह गढ़वा में भी समाजसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ ग्रीन हाथ-पैर कटे लोगों को कृत्रिम अंग प्रदान करने की पहल शुरू की है. तड़पती मानवता को सकून देने वाली इस पहल के तहत जिला मुख्यालय में एक शिविर का आयोजन कर लोगों के कटे अंगों की नापी की गई. एक माह बाद उन्हें कृत्रिम अंग लगाकर उनके खुद के पैरों पर चलाकर घर वापस भेजा जाएगा.
50 लोगों का रजिस्ट्रेशन
बता दें कि जिला मुख्यालय के गोविंद हाई स्कूल में शिविर लगाकर लोगों के कटे अंगों की नापी की गई. जयपुर से बुलाये गए विशेषज्ञ डॉक्टर एसके साहू और गौरव कुमार ने लोगों के कटे अंगों की नापी लेकर उनका सांचा तैयार किया. ग्रीन के अध्यक्ष हर्ष अग्रवाल ने बताया कि ऐसे लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. 50 लोगों का रजिस्ट्रेशन के बाद उनके कटे अंगों की नापी की जा रही है, जबकि अन्य 40 लोगों से फोन पर संपर्क कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- बिजली की खराब स्थिति को लेकर सीएम हेमंत गंभीर, मुख्य सचिव ने लगाई अधिकारियों की क्लास
निशुल्क शिविर
ग्रीन के चेयरमैन अमित कश्यप ने कहा कि निशुल्क शिविर का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों के अंगों की मापी की जा रही है. एक माह बाद उनके शरीर में कृत्रिम अंग का प्रत्यारोपण कराया जाएगा. इसके अलावे अन्य दिव्यांगों को भी ट्राइसाइकिल, हियरिंग मशीन, ह्वील चेयर आदि उपलब्ध कराया जाएगा.