गढ़वा: जिले के चिनिया प्रखंड के रणपुरा गांव में घर के बाहर खेल रहे नाबालिग भाई-बहन पर वज्रपात हो गया, जिसमें बहन की मौत हो गयी. वहीं, भाई को सदर अस्पताल में इलाज के बाद बचा लिया गया है.
झारखंड में कहर बनकर आसमानी बिजली गिरी, जिसके कारण रणपुरा गांव की रहने वाली बच्ची की मौत हो गई. बता दें कि घर के बाहर कुछ बच्चे खेल रहे थे, इसी दौरान अचानक तेज गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गयी.
जब दोनों बच्चे वहां से दौड़कर भागने का प्रयास करने लगे, तभी वे वज्रपात का शिकार हो गए. इसके बाद दोनों वहीं गिरकर बेहोश हो गए. ग्रामीणों ने आनन-फानन में बच्चों को गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां रीमा की मौत हो गयी, जबकि जितेंद्र की हालत ठीक है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर बोले वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कहा- केंद्र सरकार ने लगाए हैं कई टैक्स
बच्चों के परिजन अखिलेश राम ने कहा कि बच्चे खेल रहे थे, तभी अचानक वज्रपात होने के कारण बच्चे गिर गए. इसमें बच्ची की मौत ही गयी.