गढ़वाः जिले में एक अधिवक्ता अपने पिता और पुत्र के साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए गए है. जिला मुख्यालय के ऐसे एक एलिट परिवार में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर शहर में भय का माहौल बनने लगा है. फिल्हाल उन्हें कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.
और पढ़ें- दुमका उपचुनाव को लेकर JMM ने चुनाव आयोग को दिए सुझाव, कहा- 5 जुलाई से पहले हो चुनाव
कुल मरीजों की संख्या 81
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव अधिवक्ता जागरूक हैं. अपने मूल कार्य के अलावा वे राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों में प्रखर रूप से सक्रिय रहते हैं. उन्होंने स्वयं ही कोरोना टेस्ट की पेशकश की थी. दो दिन पहले मेडिकल टीम ने उनके घर जाकर उनका और उनके कुल 9 सदस्यों का सैंपल लिया था. वैसे अधिवक्ता को कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह दो दिन पहले से उड़ रही थी. इसे लेकर गढ़वा व्यवहार न्यायालय में भी पूरी तरह प्रिकॉशन लिया जा रहा था. इसके साथ ही गढ़वा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81 को गयी, जिसमें 60 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग नए पाए गए तीनों कोरोना पॉजिटिव को कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट करने का प्रयास शुरू कर दिया है.