ETV Bharat / state

गढ़वा में ग्रामीण एसपी शिवानी तिवारी का दिखा रौद्र रूप, हंगामा कर रहे ग्रामीणों पर चटकाई लाठी - जांच

गढ़वा के डंडई थाना के तसरार गांव में समीदा बीबी नाम की महिला की कथित हत्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को घेरे रखने के बाद ग्रामीण एसपी शिवानी तिवारी ने सख्त रुप अपनाया. जवानों ने उन्हें दौड़ाया और हल्की लाठीचार्ज भी की.

गढ़वा में हंगामा
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 8:13 PM IST

गढ़वा: जिले के डंडई थाना के तसरार गांव में समीदा बीबी नाम की महिला की कथित हत्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को घेरे रखने, एक आरोपी महिला के साथ मारपीट करने और सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ सख्त रुप देखा गया. इस मामले में ग्रामीण एसपी शिवानी तिवारी का रौद्र रूप देखते ही ग्रामीण पीछे पांव भाग खड़े हुए. जवानों ने उन्हें दौड़ाया और हल्की लाठीचार्ज भी की.

गढ़वा में हंगामा

हत्या का कोई सुराग नहीं मिला
बता दें कि महूदंड की समीदा बीबी की दूसरी शादी पास के गांव तसरार में हुई थी. समीदा दो मई को अपने पिता के घर से गायब हो गई. उसके पिता समीदा की सास, ससुर और अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, पुलिस ने समीदा के ससुर को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है, लेकिन पुलिस को अभी तक उसकी हत्या का कोई सुराग नहीं मिला.

पुलिस को घेरा
रविवार की शाम ग्रामीणों ने तसरार गांव में डंडई थाना प्रभारी रामवतार और मुख्यालय डीएसपी संदीप गुप्ता को घेर लिया. रात12 बजे पुलिस वहां से वापस लौटी. रविवार को फिर डीएसपी और थाना प्रभारी हत्या के आरोपी समीदा बीबी की सास सायरा बीबी को साथ लेकर उसके घर गए और उस स्थान की खुदवाई शुरू कराई जहां समीदा को दफनाने की बात कही जा रही थी.

कागजात उपलब्ध नहीं करा सके
वहीं, पुलिस सायरा बीबी को साथ लेकर लौटने लगी तो ग्रामीणों ने उन्हें फिर से घेर लिया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और गढ़वा-चिनिया रोड को जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही एसपी शिवानी तिवारी घटनास्थल पर पहुंची. उनके सामने भी ग्रामीण पुलिस चोर है की नारे लगाने लगे. एसपी गुस्से से लाल हो गईं. उन्होंने ग्रामीणों को भगाने का निर्देश दिया. उसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ दिया. एसपी ने समीदा के मां-बाप को बुलाया. समीदा से जुड़े दस्तावेज की मांग की. वे एसपी को कोई कागजात उपलब्ध नहीं करा सके.

ये भी पढ़ें- कार का शीशा तोड़ चोरों ने दुल्हन के उड़ाए 35 लाख के जेवर,जांच में जुटी पुलिस

अनुसंधान किया जा रहा
मामले में एसपी शिवानी तिवारी ने कहा कि समीदा अपने पिता के घर से गायब हुई है. लेकिन लड़की के घरवाले समीदा के सास-ससुर पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. उसकी हत्या हुई है या नहीं, इसकी जांच हो रही है. ससुर को जेल भी भेजा गया है. यह समीदा की दूसरी शादी थी. हर बिंदु पर इसका अनुसंधान किया जा रहा है.

गढ़वा: जिले के डंडई थाना के तसरार गांव में समीदा बीबी नाम की महिला की कथित हत्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को घेरे रखने, एक आरोपी महिला के साथ मारपीट करने और सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ सख्त रुप देखा गया. इस मामले में ग्रामीण एसपी शिवानी तिवारी का रौद्र रूप देखते ही ग्रामीण पीछे पांव भाग खड़े हुए. जवानों ने उन्हें दौड़ाया और हल्की लाठीचार्ज भी की.

गढ़वा में हंगामा

हत्या का कोई सुराग नहीं मिला
बता दें कि महूदंड की समीदा बीबी की दूसरी शादी पास के गांव तसरार में हुई थी. समीदा दो मई को अपने पिता के घर से गायब हो गई. उसके पिता समीदा की सास, ससुर और अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, पुलिस ने समीदा के ससुर को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है, लेकिन पुलिस को अभी तक उसकी हत्या का कोई सुराग नहीं मिला.

पुलिस को घेरा
रविवार की शाम ग्रामीणों ने तसरार गांव में डंडई थाना प्रभारी रामवतार और मुख्यालय डीएसपी संदीप गुप्ता को घेर लिया. रात12 बजे पुलिस वहां से वापस लौटी. रविवार को फिर डीएसपी और थाना प्रभारी हत्या के आरोपी समीदा बीबी की सास सायरा बीबी को साथ लेकर उसके घर गए और उस स्थान की खुदवाई शुरू कराई जहां समीदा को दफनाने की बात कही जा रही थी.

कागजात उपलब्ध नहीं करा सके
वहीं, पुलिस सायरा बीबी को साथ लेकर लौटने लगी तो ग्रामीणों ने उन्हें फिर से घेर लिया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और गढ़वा-चिनिया रोड को जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही एसपी शिवानी तिवारी घटनास्थल पर पहुंची. उनके सामने भी ग्रामीण पुलिस चोर है की नारे लगाने लगे. एसपी गुस्से से लाल हो गईं. उन्होंने ग्रामीणों को भगाने का निर्देश दिया. उसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ दिया. एसपी ने समीदा के मां-बाप को बुलाया. समीदा से जुड़े दस्तावेज की मांग की. वे एसपी को कोई कागजात उपलब्ध नहीं करा सके.

ये भी पढ़ें- कार का शीशा तोड़ चोरों ने दुल्हन के उड़ाए 35 लाख के जेवर,जांच में जुटी पुलिस

अनुसंधान किया जा रहा
मामले में एसपी शिवानी तिवारी ने कहा कि समीदा अपने पिता के घर से गायब हुई है. लेकिन लड़की के घरवाले समीदा के सास-ससुर पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. उसकी हत्या हुई है या नहीं, इसकी जांच हो रही है. ससुर को जेल भी भेजा गया है. यह समीदा की दूसरी शादी थी. हर बिंदु पर इसका अनुसंधान किया जा रहा है.

Intro:गढ़वा। जिले के डंडई थाना के तसरार गांव में समीदा बीबी नामक महिला की कथित हत्या को लेकर पुलिस को घेरे रखने, एक आरोपी महिला के साथ मारपीट करने और सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते ग्रामीणों एसपी शिवानी तिवारी का रौद्र रूप देखते की पीछे पांव भाग खड़े हुए। जवानों ने उन्हें दौड़ाया और हल्की लाठी चार्ज भी की।



Body:बता दूं कि महूदण्ड की समीदा बीबी की दूसरी शादी बगल के गांव तसरार में हुई थी।समीदा बीबी 2 मई को अपने पिता के घर से गायब हो गयी। उसके पिता समीदा के सास, ससुर और अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, पुलिस ने समीदा के ससुर को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है, लेकिन पुलिस को अभी तक उसकी हत्या का कोई सुराग नहीं मिला। रविवार की शाम ग्रामीणों ने तसरार गांव में डंडई थाना प्रभारी रामवतार और मुख्यालय डीएसपी संदीप गुप्ता को घेर लिया। रात्रि 12 बजे पुलिस वहां से वापस लौटी। रविवार को पुनः डीएसपी और थाना प्रभारी हत्या के आरोपी समीदा बीबी की सास शायरा बीबी को साथ लेकर उसके घर गए और उस स्थान की खुदवाई शुरू करायी जहां समीदा को दफनाने की बात कही जा रही थी। खुदाई में कुछ भी मिला। पुलिस शायरा बीबी को साथ लेकर लौटने लगी तो ग्रामीणों ने उन्हें फिर से घेर लिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और गढ़वा-चिनिया रोड को जाम कर दिया।
इसकी सूचना मिलते की एसपी शिवानी तिवारी घटना स्थल पर पहुंची। उनके सामने भी ग्रामीण पुलिस चोर है की नारे लगाने लगे। एसपी गुस्से से लाल हो गयी उन्होंने ग्रामीणों को भगाने का निर्देश दिया। उसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ दिया। एसपी ने समीदा के मां-बाप को बुलाया। समीदा से जुड़े दस्तावेज की मांग की। वे एसपी को कोई कागजात उपलब्ध नहीं करा सके।
इसके बाद पुलिस आरोपी सारा बीबी को साथ लेकर गढ़वा लौट गई।


Conclusion:इस बारे में एसपी शिवानी तिवारी ने कहा कि समीदा अपने पिता के घर से गायब हुई है। लेकिन लड़की के घर वाले समीदा के सास-ससुर पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उसकी हत्या हुई है या नहीं, इसकी जांच हो रही है। ससुर को जेल भी भेजा गया है। यह समीदा की दूसरी शादी थी। हर विंदु पर इसका अनुसंधान किया जा रहा है।
विजुअल- एसपी के सामने नारेबाजी करते
ग्रामीणों को खदेड़ती पुलिस
आरोपी महिला को ले जाती पुलिस
बाइट-एसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.