गढ़वा: जिले की रमना पुलिस ने सीएसपी संचालक मंसूर अंसारी की हत्या का खुलासा कर दिया है. जमीन विवाद को लेकर उसकी हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने उसी के गांव के दो लोग कुर्बान अंसारी और शमशाद अंसारी को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से 2 मोबाइल और 38 हजार रुपये नकद बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-विनोद झा हत्याकांड मामाले में 2 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी
हत्याकांड का खुलासा
रमना पुलिस ने 17 फरवरी को बरहिया जंगल से सीएसपी संचालक मंसूर अंसारी का शव बरामद किया गया था. पुलिस के अनुसार, पत्थर से कुचकर उसकी हत्या की गई थी. रमना थाना में इस कांड की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने इस कांड का खुलासा करते हुए आरोपी कुर्बान और शमशाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने हत्याकांड की पूरी कहानी बयां कर दी.
ये भी पढ़ें-खूंटी: विचाराधीन कैदी रमय मुंडा की मौत, मर्डर समेत कई मामलों का आरोपी था नक्सली
जमीन विवाद में की गई थी हत्या
आरोपियों ने बताया कि मंसूर अंसारी के साथ उसका जमीन विवाद चल रहा था, इसलिए उसने सीएचसी संचालक की हत्या का प्लान बनाया था. प्लान के अनुसार, मंसूर को पनघटवा डैम पर बुलाया गया था. मंसूर के वहां पहुंचते ही उसपर पत्थर से हमला कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को झाड़ी में फेंक कर दोनों फरार हो गए.