ETV Bharat / state

गढ़वा डीसी की अनोखी पहल, मजदूरों के स्वास्थ्य और रोजगार के लिए लॉच किया खैरियत पोर्टल

गढ़वा में प्रवासी मजदूरों के लिए खैरियत पोर्टल लॉन्च किया गया है. इसमें बाहर से आए मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कराना है. इसके लिए मजदूरों को अपना मोबाइल नंबर, नाम, पिता का नाम और 15 दिनों के अंदर किसी अन्य राज्य से वापस आने या न आने की जानकारी देनी है.

Khairiyat portal launched
खैरियत पोर्टल लॉन्च
author img

By

Published : May 14, 2020, 12:06 PM IST

गढ़वा: डीसी हर्ष मंगला के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए जिला प्रशासन ने खैरियत पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर जुड़े मजदूरों को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार मुहैया कराने पर भी बल दिया गया है. पोर्टल लॉन्च होने के 24 घंटे के अंदर ही 60 श्रमिक इसके लिंक से जुड़ गए और अपने बारे में जानकारियां शेयर की.

देखिए पूरी खबर

गढ़वा एनआईसी द्वारा निर्मित यह पोर्टल श्रमिकों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है. डीसी के निर्देशन में जो पोर्टल लांच किया गया है उसमें बाहर से आए मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कराना है. इसके लिए मजदूरों को अपना मोबाइल नंबर, नाम, पिता का नाम और 15 दिनों के अंदर किसी अन्य राज्य से वापस आने या न आने की जानकारी देनी है. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के लिए किसी हॉस्पिटल में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. खुद संबंधित प्रखंड के मेडिकल ऑफिसर और बीडीओ उन तक पहुंचकर उनका स्वास्थ्य जांच कराएंगे.

ये भी पढ़ें: आर्थिक पैकेज : एनबीएफसी को 30 हजार करोड़, एमएसएमई के लिए 50 हजार करोड़ का एलान

इसके साथ ही इस पोर्टल के माध्यम से मजदूरों का काम से संबंधित अनुभव, कौशल की जानकारी ली जाएगी. उसका एक डेटा बेस तैयार किया जाएगा ताकि उन्हें उपलब्ध रोजगार से जोड़ा जाए या रोजगार उपलब्ध कराया जाए. डीसी हर्ष मंगला ने कहा कि इस पोर्टल से होम कवॉरेंटाइन में रह रहे श्रमिकों के स्वास्थ्य के बारे में प्रशासन को जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही उनके काम की विशिष्टता की डेटा तैयार की जाएगी ताकि सरकार इनके रोजगार की चिंता करे तो यह डेटा काम आ सके या फिर स्थानीय स्तर पर वर्तमान में हो रहे कार्य से उन्हें जोड़ा जा सके.

गढ़वा: डीसी हर्ष मंगला के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए जिला प्रशासन ने खैरियत पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर जुड़े मजदूरों को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार मुहैया कराने पर भी बल दिया गया है. पोर्टल लॉन्च होने के 24 घंटे के अंदर ही 60 श्रमिक इसके लिंक से जुड़ गए और अपने बारे में जानकारियां शेयर की.

देखिए पूरी खबर

गढ़वा एनआईसी द्वारा निर्मित यह पोर्टल श्रमिकों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है. डीसी के निर्देशन में जो पोर्टल लांच किया गया है उसमें बाहर से आए मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कराना है. इसके लिए मजदूरों को अपना मोबाइल नंबर, नाम, पिता का नाम और 15 दिनों के अंदर किसी अन्य राज्य से वापस आने या न आने की जानकारी देनी है. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के लिए किसी हॉस्पिटल में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. खुद संबंधित प्रखंड के मेडिकल ऑफिसर और बीडीओ उन तक पहुंचकर उनका स्वास्थ्य जांच कराएंगे.

ये भी पढ़ें: आर्थिक पैकेज : एनबीएफसी को 30 हजार करोड़, एमएसएमई के लिए 50 हजार करोड़ का एलान

इसके साथ ही इस पोर्टल के माध्यम से मजदूरों का काम से संबंधित अनुभव, कौशल की जानकारी ली जाएगी. उसका एक डेटा बेस तैयार किया जाएगा ताकि उन्हें उपलब्ध रोजगार से जोड़ा जाए या रोजगार उपलब्ध कराया जाए. डीसी हर्ष मंगला ने कहा कि इस पोर्टल से होम कवॉरेंटाइन में रह रहे श्रमिकों के स्वास्थ्य के बारे में प्रशासन को जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही उनके काम की विशिष्टता की डेटा तैयार की जाएगी ताकि सरकार इनके रोजगार की चिंता करे तो यह डेटा काम आ सके या फिर स्थानीय स्तर पर वर्तमान में हो रहे कार्य से उन्हें जोड़ा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.