ETV Bharat / state

बार बालाओं के डांस पर जेएमएम नेता का डिस्को, मंत्री के करीबी ने की भीड़ में हर्ष फायरिंग - गढ़वा खबर

गढ़वा में दुर्गा पूजा के दौरान कोविड गाइडलाइन को दरकिनार कर बार बालाओं के डांस का कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में अश्लील डांस देख जेएमएम नेता इतने उत्साहित हो गए कि सैकड़ों की भीड़ में रायफल से हर्ष फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी.

Dance of bar girls in Garhwa
कोलाज इमेज
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 6:49 PM IST

गढ़वा: दुर्गा पूजा हाल में ही सम्पन्न हुआ है. आसुरी शक्तियों पर विजय के प्रतीक इस त्योहार को बड़ा ही धार्मिक एवं पवित्र भाव से मनाया गया. वहीं झामुमो नेताओं ने इस मौके पर अश्लील गीत-नृत्य के आयोजन में न सिर्फ भाग लिया. बल्कि जमकर हर्ष फायरिंग भी की. फायरिंग झामुमो युवा मोर्चा के गढ़वा जिला अध्यक्ष ने की. इसका खुलासा एक वायरल वीडियो से हुआ है. इस बारे नितेश सिंह ने कहा कि उनकी रायफल को किसी ने लोड कर दिया था. कोई घटना-दुर्घटना न हो जाये इसलिए उसे फायर कर रायफल को खाली किया था.

ये भी पढ़ें- जागरण में बार-बालाओं का डर्टी ठुमका, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

गढ़वा जिले के चिनिया प्रखण्ड के अंतर्गत नितेश सिंह के गांव बरवाडीह में दुर्गा पूजा के समापन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. नितेश सिंह खुद असयोजन समिति के संरक्षक हैं. मंच झामुमो के झंडे-बैनर से पटा हुआ था. बैनर पर गढ़वा के झामुमो विधायक सह झारखंड सरकार में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की तस्वीर भी देखी जा सकती है. उस मंच से करीब आधा दर्जन नर्तकी भोजपुरी अश्लील गीत पर ठुमका लगा रही थी. वहीं झामुमो युवा मोर्चा के गढ़वा जिला अध्यक्ष और मंत्री मिथिलेश ठाकुर के काफी करीबी माने जाने वाले नितेश सिंह अपने सहयोगियों के साथ आनंदित मुद्रा में दिख रहे थे. नितेश सिंह को कार्यक्रम के दौरान रायफल से फायरिंग करते देखा गया.

देखें वीडियो

कोरोना काल में कई शर्तों के साथ केवल दुर्गा पूजा करने की इजाजत थी. किसी भी तरह के कार्यक्रम की प्रशासनिक इजाजत नहीं थी. जबकि झारखंड सरकार के संचालन में शामिल पार्टी के कार्यकर्ता ही सरकार के मंत्री के चित्र सहित बैनर झंडा लगाकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ सवाल उठना लाजमी है. इससे संबंधित वायरल वीडियो के बाद झामुमो पर इस कार्यक्रम को लेकर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं. नितेश सिंह कहते हैं कि कार्यक्रम में उनके कई गेस्ट आये थे. उनकी रायफल को किसी ने लोड कर दिया था. उससे अचानक फायरिंग हो जाने की आशंका थी. इस कारण उन्होंने ही फायर कर रायफल को खाली कर सुरक्षित किया था. मस्ती करना होता तो एक नहीं 100 फायर करते. उन्होंने माना कि अनजाने में उनसे गलती हो गयी है.

गढ़वा: दुर्गा पूजा हाल में ही सम्पन्न हुआ है. आसुरी शक्तियों पर विजय के प्रतीक इस त्योहार को बड़ा ही धार्मिक एवं पवित्र भाव से मनाया गया. वहीं झामुमो नेताओं ने इस मौके पर अश्लील गीत-नृत्य के आयोजन में न सिर्फ भाग लिया. बल्कि जमकर हर्ष फायरिंग भी की. फायरिंग झामुमो युवा मोर्चा के गढ़वा जिला अध्यक्ष ने की. इसका खुलासा एक वायरल वीडियो से हुआ है. इस बारे नितेश सिंह ने कहा कि उनकी रायफल को किसी ने लोड कर दिया था. कोई घटना-दुर्घटना न हो जाये इसलिए उसे फायर कर रायफल को खाली किया था.

ये भी पढ़ें- जागरण में बार-बालाओं का डर्टी ठुमका, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

गढ़वा जिले के चिनिया प्रखण्ड के अंतर्गत नितेश सिंह के गांव बरवाडीह में दुर्गा पूजा के समापन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. नितेश सिंह खुद असयोजन समिति के संरक्षक हैं. मंच झामुमो के झंडे-बैनर से पटा हुआ था. बैनर पर गढ़वा के झामुमो विधायक सह झारखंड सरकार में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की तस्वीर भी देखी जा सकती है. उस मंच से करीब आधा दर्जन नर्तकी भोजपुरी अश्लील गीत पर ठुमका लगा रही थी. वहीं झामुमो युवा मोर्चा के गढ़वा जिला अध्यक्ष और मंत्री मिथिलेश ठाकुर के काफी करीबी माने जाने वाले नितेश सिंह अपने सहयोगियों के साथ आनंदित मुद्रा में दिख रहे थे. नितेश सिंह को कार्यक्रम के दौरान रायफल से फायरिंग करते देखा गया.

देखें वीडियो

कोरोना काल में कई शर्तों के साथ केवल दुर्गा पूजा करने की इजाजत थी. किसी भी तरह के कार्यक्रम की प्रशासनिक इजाजत नहीं थी. जबकि झारखंड सरकार के संचालन में शामिल पार्टी के कार्यकर्ता ही सरकार के मंत्री के चित्र सहित बैनर झंडा लगाकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ सवाल उठना लाजमी है. इससे संबंधित वायरल वीडियो के बाद झामुमो पर इस कार्यक्रम को लेकर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं. नितेश सिंह कहते हैं कि कार्यक्रम में उनके कई गेस्ट आये थे. उनकी रायफल को किसी ने लोड कर दिया था. उससे अचानक फायरिंग हो जाने की आशंका थी. इस कारण उन्होंने ही फायर कर रायफल को खाली कर सुरक्षित किया था. मस्ती करना होता तो एक नहीं 100 फायर करते. उन्होंने माना कि अनजाने में उनसे गलती हो गयी है.

Last Updated : Oct 18, 2021, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.