गढ़वा: जिले के नगर उंटारी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर घायलावस्था में एक अज्ञात यात्री पाया गया. जिसे एम्बुलेंस से पहले गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया. फिर रिम्स रेफर किया गया.
बता दें कि लगभग 35 वर्षीय एक युवक बेहोशी के हालत में रेलवे ट्रैक पर देखा गया था. वहां से 108 एम्बुलेंस से सदर अस्पताल गढ़वा लाया गया. इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. बेहोशी की हालत में उसे 108 एम्बुलेंस से रांची भेज गया. जानकारी के अनुसार यूपी की ओर से आने वाली यात्री ट्रेन से वो गिर गया था.
इस दौरान एम्बुलेंस ने पहले उसे नगर उंटारी से गढ़वा सदर अस्पताल लाया और फिर उसे लेकर गढ़वा से रांची गई. बता दें कि 108 एम्बुलेंस का संचालन सरकार निःशुक्ल कर रही है. दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाना इसका मुख्य लक्ष्य है.